शीला रात्रे पामगढ़ । जिला जांजगीर में संपूर्ण लॉकडाउन के पहले दिन एसडीएम बजरंग दुबे एवं एसडीओपी पद्मश्री तंवर डंडा लेकर निकले चौक चौराहो की गश्त पर, रोड गली मोहल्ले में पड़ा सन्नाटा,किराना दुकान को एसडीएम ने किया सील
आपको बता दें संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान 1:00 बजे के बाद बिना काम के किसी भी व्यक्ति को बाहर नहीं निकलने की जानकारी प्रशासन के द्वारा सभी को पहले से अवगत करा दी गई है लेकिन लोग उसे पालन करने को छोड़कर उल्लंघन करते नजर आये वही नियम के उल्लंघन करने वालो को रोड के किनारे 1 घंटे तक खड़े रहने की दंड दी गई और चांपा नगर में यादव किराना स्टोर वाले को लॉकडाउन के नियम उल्लंघन करने से एसडीएम बजरंग दुबे ने दुकान को सील करने की कार्यवाही किये और अनावश्यक रूप से घूमने वाले व्यक्तियों के ऊपर चलानी कार्यवाही भी की किए गए,अब देखना यह है आगामी समय के दिनों में लॉकडाउन की स्थिति क्या रहता है
गस्त में एसडीएम बजरंग दुबे एसडीओपी पद्मश्री तंवर थाना प्रभारी राजेश चौधरी चांपा तहसीलदार लहरें जी व पुलिस स्टाफ राजस्व विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे
बाइट01- बजरंग दुबे चाँपा एसडीएम
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.