मैंने स्वयं इस चीज का अनुभव किया मैंने स्वयं इस चीज को देखा कि आज मैडम जब पढ़ा रही थी तो बच्चे बहुत ध्यान से सुन रहे थे मैडम ने टीएलएम के साथ-साथ पूरे नाम की चीज क्या होती है नाव, डोंगा शीप उस चित्र को दिखाते क्लियर किया साथ में बच्चों से इंग्लिश के वर्ड को भी यूज़ करते हुए उन्होंने कहा कि वाटर ट्रांसपोर्ट के बारे में हमने देखा कि बच्चों को कैसे समझाया कि नहीं किया क्योंकि वो ट्रांसपोर्ट में इसकी जरूरत होती है मैडम के द्वारा जब पूरा पढ़ा लिया गया पढ़ाने के बाद बच्चों से आउटकम के लिए कुछ मैडम के द्वारा क्वेश्चन किए गए जिसके आंसर बच्चों ने बहुत आसानी से दिया तब वही मैंने बच्चों से पूछा बताइए की चाबुक क्या है बच्चों ने तुरंत आंसर दिया की नाव को आगे बढ़ाने के लिए पानी को काटते हैं उसे चाबुक कहते हैं चाकू की सहायता से नाव आगे बढ़ती है दिशा बदलती है जबकि यह बात मैडम के द्वारा बहुत संक्षेप रूप में बताई गई थी पर बच्चों ने मुझे पूर्ण संक्षिप्त रूप में बता दिया वही मैंने बच्चों से दूसरा क्वेश्चन किया कि बताइए वाटर ट्रांसपोर्ट क्या है? के सभी बच्चों के साथ एक साथ आंसर आया कि वॉटर ट्रांसपोर्ट मींस यातायात जल होता है यातायात को उदाहरण देकर बताया कि जैसे शीप, बोट ,नाव यह सब वाटर ट्रांसपोर्ट के उदाहरण है मैडम के द्वारा स्कूल जैसा पूर्ण वातावरण टीएलएम का यूज़ पूरी तरह से पढ़ाना उनके समझ के साथ पढ़ाना समय अधिक लगने पर उनकी नई लिंग जनरेट करना यह सब देखकर मैं बहुत आश्चर्यचकित रहा कि सभी बच्चे बहुत आसानी से सीख रहे हैं समझ के साथ सीख रहे हैं मैडम के द्वारा ऐसा समझा जाता है कि बच्चों को उस पाठ से संबंधित कोई भी क्वेश्चन आप कर दो इस पाठ में नहीं है फिर भी बच्चे पूर्णता सरलता के साथ बता देते हैं रूबी बेझिझक उनकी पीएलसी जो कॉलेज की स्टूडेंट है उनसे भी बात किया गया तुम्हें बताई कि मेरे को पढ़ने के लिए मैडम द्वारा अपना पर्सनल लैपटॉप मुझे दे दिया गया है जिसमें मैं भी पढ़ाई करती हूं और बच्चों को भी पढ़ाती हूं नैतिक शिक्षा की कहानियां बताती हूं जो कुछ कांसेप्ट उनको क्लियर नहीं होता तो मैं लैपटॉप के माध्यम से भी होने कांसेप्ट क्लियर करती हूं हम संपर्क फाउंडेशन का जो साउंड बॉक्स है उसका भी इंग्लिश के लिए राइम के लिए हम यूज करते हैं और हमारे यहां बहुत अच्छे से काम चल रहा है शिवांगी पसीने मैडम मेरी प्रेरणा स्रोत है इन के माध्यम से ही मैं आज यहां पहुंची हूं मैडम कि पहले मैं स्टूडेंट रह चुकी हूं और उन्होंने मेरा हमेशा मार्गदर्शन किया वे अपने सभी बच्चों का आज भी मार्गदर्शन करती हैं साथ में गांव वालों की भी समस्याओं को अपनी समस्या समझ कर समाधान भी करती हैं तो हमारे गांव के लोग भी बहुत अत्यधिक खुश हैं कि हमारे यहां इतनी इतनी विषम परिस्थितियों में भी इतनी अच्छी पढ़ाई इतनी अच्छी शिक्षा ऑनलाइन के माध्यम से मैडम के द्वारा दी जा रही हैं तो हम मैडम का बहुत आभार है हमारे ऊपर मैडम को हम बहुत बहुत शुभकामनाएं देना चाहते हैं कि मैडम के सतत प्रयास से आज हमारे बच्चे इस विषम परिस्थिति में भी लवलॉर्न की स्थिति में भी बहुत अच्छी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं समझ के साथ सीख रहे हैं आज मैं रिपोर्ट ऑनलाइन कक्षा में जुड़कर वास्तविकता में होने वाली ऑनलाइन पद्धति से पढ़ाई को मैंने जाना और में यह शिक्षिका सराहनीय कार्य कर रही है यह सभी बालकों का बच्चों का और मेरा खुद का अनुभव बोल रहा है ऐसी शिक्षिका को और बच्चों को मेरी बहुत-बहुत शुभकामनाएं कि निरंतर आप आगे बढ़ते रहे।
हितेश मानिकपुरी रायपुर छत्तीसगढ़ की रिपोर्ट ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.