28 अगस्त को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय में प्रंतीय निकाय के आव्हान पर छ ग़ प्रदेश तृतीय वर्ग शा कर्मचारी संघ बहुत दिनों से अपनी लम्बित मांगो के समर्थन में जिला अध्यक्ष के माध्यम से ज्ञापन सौपेगा,कॅरोना काल को ध्यान में रख कर सोशियल दूरी का पूरा ध्यान रखा जाएगा ज्ञापन मुख्यमंत्री जी के नाम रहेगा जिसे पूरा करने का निवेदन होगा ,मांगे निम्नानुसार हैं
1प्रदेश के शासकीय सेवकों को लंबित 7 वां वेतनमान् के एरियर्स का बकाया किश्त का नगद
भुगतान किया जावे।
2. प्रदेश के शासकीय सेवकों के बकाया जुलाई 2019 से मंहगाई भत्ते की 03 किश्तों का नगद भुगतान
किया जावे।
3. प्रदेश के सभी संवर्ग के कर्मचारियों को निर्धारित समय में पदोन्नति, क्रमोन्नति व तृतीय तथा चतुर्थ
समयमान् वेतनमान् प्रदान करने हेतु सर्व विभागाध्यक्षों को कड़ाई से लागू करने हेतु निर्देशित किया
जावे।
4. कोरोना मरीजों कें इलाज में एवं उनके देखभाल में लगे प्रत्यक्ष, परोक्ष रूप से कार्यरत् शासकीय सेवकों
को विशेष ‘‘कोरोना भत्ता‘‘ जो पूर्व में आपके द्वारा धोषित् किया गया था, तत्काल प्रदान करते
हुए कोरोना संक्रमण में कार्यरत् कर्मचारियों को पूर्ण सुरक्षा प्रदान किया जाकर मृतकों को विशेष पैकेज
दिया जावे, संगठन लगातार अपनी मांगों पर शासन का ध्यान आकृष्ट करता रहा है ज्ञापन को सफल बनाने हेतु सन्तोष पांडेय प्रंतीय उपाध्यक्ष जेम्स वर्गीस प्रंतीय सव्हिव गोपाल नायक जिला शाखा अध्यक्ष करीम मुल्ला कार्यकारी जिला शाखा अध्यक्षविनोद षडंगी सचिव अरुण कोषाध्यक्ष वर्मा वरिष्ठ साथी नरेंद्र पर्वत संजीव सेट्टी विनोद यादव प्रफुल पटनायक हकीम खान प्रदीप साहू रमन यादव मान साय यादव आशीष शर्मा मनबोध बेहरा कुबेर देवांगन सच्चिदानंद पटनायक वीर सिंह देवांगन चंद्रभान सिंह मोहन चौहान,भागीरथी प्रधान शिव प्रसाद तिवारी विजय पंडा हरिश्चन्द्र प्रमोद वर्मा रोहित डनसेना गनपत चौधरी राजन देव मनोज पंडा मनोज प्रधान रेशम सिंह विनोद मेहर


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.