Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Tuesday, August 11, 2020

पुलिस एवं वन विभाग ने फूलचंद रहांगडाले के घर से बरामद किया चितल का माश ।


मध्यप्रदेश

बालाघाट ।  एक तरफ वन विभाग वन्य प्राणियों को बचाने हेतु अनेकों तरह के उपाय अपना रहा है और लोगों को जागरूक करता फिरता है वन्य प्राणियों को मारना अपराध है और  वन्य प्राणियों को किसी भी प्रकार की हानि न पहुंचे इसलिए कई प्रकार से वन विभाग के द्वारा फेंसिंग से लेकर अनेकों प्रकार के उपाय अपनाए जाते हैं परंतु इतनी सारी सुख सुविधा होने के बावजूद भी वन्यजीवों की हत्या हो जाना कहीं ना कहीं मानवता को शर्मसार करता है और कई प्रकार के सवाल भी उत्पन्न करता है कि आखिर वन्यजीवों के संरक्षण हेतु किस तरह से वन विभाग  चाक-चौबंद व्यवस्था करें की वन्यजीवों को बचाया जा सके ।

उत्तर लामता परिक्षेत्र चांगोटोला नगरवाडा के अंतर्गत ग्राम पंचायत नगरवाडा में फूलचंद रहांगडाले के घर से वन विभाग एवं पुलिस थाना चांगोटोला के द्वारा मुखबिर की सूचना पर विगत रात 10:00 बजे दबिश के दौरान फूलचंद रहांगडाले घर के परिजनों की थालियों एवं गंजी से चितल का मांस बरामद किया गया एवं पुलिस तथा वन विभाग के संयुक्त दबिश देने पहुंची तो फूलचंद रहांगडाले के परिजनों के द्वारा दबिश देने गए वन अमले एवं पुलिस के साथ में अभद्रता से पेश आए और शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी इसके बाद संयुक्त दबिश के पश्चात घर से चितल मास को बरामद कर  वन विभाग एवं पुलिस जांच पर जुटी ।

अभद्रता करने पर पुलिस के द्वारा मामला किया गया पंजीबद्ध ।

संयुक्त रुप से दबिश देने गई पुलिस एवं वन विभाग के साथ शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने पर पुलिस के द्वारा फूलचंद रहांगडाले एवं परिजनों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है चांगोटोला पुलिस के द्वारा बताया गया कि जब हम संयुक्त दबिश देने के लिए मुखबिर की सूचना पर पहुंचे तो फूलचंद रहांगडाले के घर में चितल का मांस बरामद हुआ । हमारे द्वारा विधिवत कार्यवाही किया जा रहा था उसी समय फूलचंद रहांगडाले के परिजन अभद्रता पर उतर आए और मारपीट करना चालू कर दिया थाना चांगोटोला के द्वारा आवेदकों पर अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है धारा 353,332,186,149,147 के तहत पुलिस ने आवेदकों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना में लिया है ।

वन विभाग के द्वारा भी वन अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया ।

उत्तर लामता परीक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नगरवाडा में विशेष मुखबिर के द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार हमें सूचना मिली थी कि फूलचंद रहांगडाले निवासी ग्राम नगरवाडा के घर चित्तल का मांस पका है तत्काल मुखबिर की सूचना पर रात के 10:30 बजे संयुक्त रुप से वन विभाग एवं पुलिस बल चांगोटोला के साथ मौके स्थल पर पहुंचे तो हमें फूलचंद रहांगडाले के परिजनों के थाली एवं गंजी से चितल का मांस बरामद हुआ ।मौके पर खाना खाते हुए मांस को बरामद किया गया वन विभाग के द्वारा विधिवत कार्रवाई करने पर फूलचंद के परिवार के लोगों ने विरोध व्यक्त किया करते हुए वन विभाग के कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार एवं मारपीट गाली-गलौज किया इस पर वन विभाग के द्वारा वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1927 की धारा2-9-39-50-51 एंव 52 ‌ के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया लगभग अपराधी के घर से एक पाव चितल का मांस बरामद हुआ लगभग 5 से 7 अपराधी प्रतीत होते हैं विवेचना अभी जारी है अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अपराधी कितने हैं ।


सी एन आई न्यूज के लिये बालाघाट से आनंद रनगिरे की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad