जिसे सब्जी विकेताओ द्वारा एक दो दिन निर्देशित स्थान में लगाने के पश्चात पुनः बस स्टैंड में लगाने लगे जिस पर 9 अगस्त को स्थानीय व्यापारी व गंडई से आने वाला सब्जी व्यापारी कालू जो कि यंहा गणेश मंच में सब्जी दुकान लगाने लगा जिसे मना करने पर ग्रामपंचायत पंच से कालू विवाद करने लगा जिस पर वीडियो बनाकर सम्बन्धित अधिकारियों को कोरोना के प्रति ध्यानाकर्षण कराने की बात पर गंडई का सब्जी विक्रेता कालू,अपनी पत्नी व एक अन्य व्यक्ति को साथ लाकर
जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि शुभम शर्मा के निवास स्थान में पहुचकर उसे आवाज लगाकर घर से बाहर निकल बोलकर अश्लील गाली गलौच घर के सामने उपस्थित सब्जी विक्रेताओं के समक्ष सार्वजनिक स्थान पर करने लगा व गंडई में दिखाई देने पर जान से खत्म करने की धमकी देने लगा जिस आशय की रिपोर्ट/आवेदन शुभम शर्मा ने पुलिस थाना साल्हेवारा में उस अपराध को घटित होने पर देखे सुने गवाहों के साथ पहुंच कर दिया व उस आवेदन की प्रतिलिपी भी उच्चस्थ अधिकारियों को रेजिस्टर्ड डाक द्वारा प्रेषित की है जिसमे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगाओं,अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस)गंडई,क्षेत्रीय विधायक माननीय राजा देवव्रत सिंह,जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ममता राजेश पाल,माननीय गृह मंत्री छ ग शासन सम्मिलित हैं।जिनसे अपने प्रति हुवे आपराधिक कृत्य करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर जान की सुरक्षा हेतु पुलिस सुरक्षा की मांग की है।।
सी एन आई न्यूज के लिये साल्हेवारा से दिलीप शुक्ला की रिपोर्ट ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.