आकाश जायसवाल
जिला ब्यूरो चीफ
अंम्बिकापुर( जिला सरगुजा )
एक तरफ कोरोना वायरस की महामारी से पूरा देस जूझ रहा है वही दूसरी ओर शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालक रमासंकर कश्यप अपनी जेब भरने में लगे है
सरगुजा :-अम्बिकापुर के मोहल्ला मायापुर लाल बहादूर शास्त्री वार्ड
(वार्ड क्रमांक- 31) रिंग रोड शासकीय उचित मूल्य की दुकान (दुकान क्र.891001002) में हितग्राहियों को निर्धारित कीमत से अधिक दाम पर राशन दिया जा रहा है।शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर कई वर्षो से चल रहा है कालाबाजारी
मनमानी तरीके से हितग्राहियो को दिया जा रहा है रासन ,शक्कर 17 रुपए प्रति किलो और मिट्टी का तेल 28 रुपए प्रति लीटर की दर से सरकार ने तय किया है। वही रासन दुकान के संचालक तय कीमत से उचित मूल्य में हितग्राहियों को राशन बांट रहा है। हितग्राहियो ने यह बताया कि शक्कर 20 रुपय प्रति किलो के दर से दिया जा रहा है और मट्टी का तेल 30 रुपय प्रति लीटर की दर से दिया जा रहा है उस पर भी उसके दुकान खोलने का दिन और समय तय नहीं किया गया है। वह जब मन करता है दुकान खोल देता है। वहीं जिन्हें राशन नहीं मिल पाता है, जब वह राशन लेने पहुंचते हैं तो उसने दुव्यर्वहार भी किया जाता है।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.