Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Wednesday, September 9, 2020

कोटा फाइनेंस कंपनी में ब्रांच मैनेजर थरा निवासी अविनाश की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत

*मध्यप्रदेश*

कोटा फाइनेंस कंपनी में ब्रांच मैनेजर थरा निवासी अविनाश की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत

अम्बाह। नगर अम्बाह के पास ग्राम थरा के अविनाश सिंह तोमर पुत्र रामप्रताप सिंह तोमर की अज्ञात कारणों से कोटा फोरलेन से सटे सेमलपुरा चौराहा के पास रिसोर्ट के स्विमिंग पूल में डूबने से फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर की मौत हो गई। कोतवाली पुलिस ने बताया कि अरावली रिसोर्ट पर शनिवार शाम 6 बजे क्रेडिट कारपोरेशन फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर 30 वर्षीय अविनाशसिंह पुत्र रामप्रताप तोमर निवासी मुरैना हाल द्वारिकानगर दोस्तों के साथ रिसोर्ट पहुंचा था। स्विमिंग पूल में नहाने उतरा। गहराई में जाने से डूबने लगा। चिल्लाने पर दोस्तों व लोगों ने अविनाश सिंह को बाहर निकाला। जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से मृत घोषित कर दिया। लेकिन ग़ौरतलब बात यह है कि, मृतक की पत्नी ने कहीं न कहीं स्टाफ का ही कोई हत्या का संदेही  बताया है ‌। ‌।       मैंने जब पांच बजे बात की थी तो सब ठीक-ठाक था, मुझे साथी और स्टाफ पर हत्या करने की शंका है।    "" रेखा मृतक की पत्नी""


सी एन आई न्यूज के लिये अम्बाह से भीम सिंह तोमर के साथ हितेश मानिकपुरी की रिपोर्ट ।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad