छत्तीसगढ़
कोरोनॉ के कहर से शहर में हुवा दूसरी बार लॉक डाउन।
0 कोरोनॉ से गंडई नगर में एक व्यपारी की मौत।
रायपुर । छत्तीसगढ़ के गंडई पंडरिया- क्षेत्र में पिछले दिनों जमकर बारिश होने के बाद चारो तरफ बाढ़ का कहर देखने को मिला था वैसे वैसे ही अब गंडई क्षेत्र में कोरोनॉ का बाढ़ दिखाई दे रहा है। जैसे जैसे लोगो का कोरोनॉ टेस्ट हो रहा वैसे वैसे गंडई शहर सहित आस पास क्षेत्र में कोरोनॉ संक्रमित व्यक्तियों की संख्या लगातार चरम सीमा पर है। कोरोनॉ से अब 48 लोग संक्रमित हो चुके है। देखते ही देखते महज कुछ दिनों में ही गंडई क्षेत्र में कोरोनॉ से संक्रमितो की संख्या अर्धशतक के करीब पहुँच गया है। जिसको लेकर आम जनता सहित शासन प्रशासन भी चिंतित है। और स्थिति को देखते हुवे गंडई शहर को कमेंटमेट जोन घोषित किया गया है। जिसके बाद दूसरी बार गंडई शहर आठ दिनों के लिए पूर्ण बन्द है। जिसमे सब्जी किराना को भी छूट नही दिया गया।
बढ़ते कोरोनॉ के
प्रभाव को जनप्रतिनिधि सामाजिक और व्यपारियो संगठनों द्वारा लगातार की जा रही मांग पर गंडई शहर सहित ग्राम ठंढार,बिरनपुर कला और पद्मावतीपुर को प्रशासन द्वारा कमेंटमेट घोषित करते हुवे। दिनांक 04/09/20 से दोपहर 2 बजे से 12/09/20 तक आठ दिनों के लिए कमेंटमेट घोषित किया गया है जिसके तहत सभी व्यपारीक क्षेत्र सहित शराब दुकान भी बन्द रहेंगे। दूध,सब्जी वाले फेरी के माध्यम से ही बेच सकते है। किराना दुकान वाले होंम डिलवरी के माध्यम से खाद्य आपूर्ति कर सकेंगे। मेडिकल,पेट्रोलपम्प,गैस एजेंशी,अपने निर्धारित समय पर खुल सकेंगे किसी भी प्रकार का सभा आयोजन जुलूस जिम,पार्क,क्लब,धर्मिक स्थल,सांस्कृतिक एंव धर्मिक कार्यक्रमो पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। समस्त शासकीय अर्धशासकीय कार्यालय अपने निर्धारित समय पर खुल सकेंगे सभी नागरिकों को अपने घर मे ही रहने की अपील किया गया है। नियम तोड़ने पर ऐसे लोगो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किया जाएगा।
कोरोनॉ से गंडई नगर में एक व्यपारी की मौत।
पिछले पांच दिन पहले गंडई टिकरीपारा निवासी एमार्केट के बुजुर्ग सजन्न व्यपारी का देहांत हो गया है। जानकारी के अनुसार पिछले पांच दिन पहले उनका और परिवार के कुछ सदस्यों का रिपोर्ट पाजेटिव आया था जिसके बाद उनकी स्थिति को देखते हुवे उनको गंडई स्वास्थ विभाग द्वारा ऑक्सीजन लगा कर जिला हास्पिटल रिफर किया गया था। जँहा चार दिन के उपचार के बाद वो जिला हास्पिटल में ही अंतिम सांस लिए है। उनका दहसंस्कार भी राजनांदगांव में ही प्रशासन द्वारा किया गया है।
सी एन आई न्यूज के लिये हितेश मानिकपुरी की रिपोर्ट ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.