*मार्शल आर्ट स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा भाटापारा विधायक श्री शिवरतन शर्मा जी के हांथो ग्रामीण अंचल के खिलाड़ियों को किया गया निः शुल्क जूडो ड्रेस वितरण *
जिससे वे खिलाड़ी अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन देकर राज्य स्तर , राष्ट्रीय स्तर एवं अन्तर राष्ट्रीय स्तर पर भाटापारा नगर के साथ - साथ राज्य एवं देश का भी नाम रोशन कर सके। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाटापारा के लोकप्रिय विधायक एवं मार्शल आर्ट स्पोर्ट्स एकेडमी के संरक्षक आदरणीय श्री शिवरतन शर्मा जी थे तथा अतिथि के रूप में श्री विकास आडिल जी ( अध्यक्ष जिला बॉक्सिंग संघ ) सतीश तलरेज, मनोज गुप्ता, योगेश देवांगन, देवेन्द उपाध्याय (संयोजक मार्स आर्ट सपोर्ट एकेदमी), सुनील यदु ( जिला भाजयुमो अध्यक्ष ), पीताम्बर साहू ( कोषाध्यक्ष जिला बॉक्सिंग संघ ) उपस्थित थे । इस कार्यक्रम का संचालन मार्शल आर्ट स्पोर्ट्स एकेडमी के सचिव एवं वरिष्ठ कोच पी. सुरेश राव जी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री शिवरतन शर्मा जी के द्वारा अपने संबोधन में मार्शल आर्ट स्पोर्ट्स एकेडमी को 10 लाख रुपये जुडो हॉल के लिए एवं जूडो मैट भी देने की घोषण की इस अवसर पर मार्शल आर्ट स्पोर्ट्स एकेडमी के ब्लैक बेल्ट अभय केशरवानी ,राहुल शर्मा, यशवंत ध्रुव , भीषम वर्मा , नेहा वर्मा , शुभम तिवारी तथा सीनियर खिलाड़ी युवराज साहू , सोमेश सिन्हा , अन्नपूर्णा देवांगन , कुमेश साहू , विभांशु मिश्रा , नेहा साहू, बलराम यादव , विक्रांत रजक , यश साहू , श्रद्धा ठाकुर , अमन जांगडे , शिखर यदु, साक्षी चौहान , रवि साहू , ज्योति देवांगन , ज्योति वर्मा , नीतू वर्मा , शालिनी पांडेय आदि खिलाड़ी उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.