डोंगरगाव विकासखंड के ग्राम खुर्सीपर मे अभी तक कोरोना टेस्ट मे 25 से 30 लोग पाजिटिव पाया गया है लेकिन अभी तक पाजिटिव आने वाले परिवार का न ही टेस्ट करवा रहे है और न ही होम आइसोलेसन मे है और गांव में बिना रोक टोक के खुले आम गुम रहे है ऐसे स्थिति में ग्राम में संक्रमित फैलने से कोई रोक नही सकता इस संबंध में समाजसेवी चुन्नीलाल साहू जी ने बीएमओ डॉ रागनी चंद्रा डोंगरगांव एवं जिला के डॉ मिथलेश चौधरी जी से संपर्क कर अवगत कराया गया है इससे पहले ग्राम खुर्सीपर के उपस्वास्थ के सुपरवाईजर डां मलगामें से संपर्क करने पर गैर जिम्मेदाना बात करते है ऐसे लापरवाह कर्मचारी के ऊपर कठोर कार्यवाही एवं ग्राम खुर्सीपार में शिविर लगाकर कोरोना टेस्ट करने की मांग सीएमओ डॉ मिथलेश चौधरी से की है।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.