Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, April 30, 2021

दल्लीराजहरा दिनांक 30 अप्रैल 2021 को दल्लीराजहरा वार्ड क्र. - 11 के पार्षद श्री हेमंत गौतम द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाओ हेतु वार्ड. क्र. -11 एवं शहीद अस्पताल के ओ .पी .डी. मे सेनिटाइज़र का छिड़काव करवाया गया



दल्लीराजहरा - वार्ड .क्र. 11 के युवा पार्षद श्री हेमंत गौतम एवं दल्लीराजहरा नगर पालिका परिषद् के सदस्यों द्वारा बढ़ती हुए कोविड -19 कोरोना संक्रमण को देखते हुए वार्ड .क्र. -11 एवं शहीद हॉस्पिटल के ओ .पी .डी .मे चारो तरफ कोरोना संक्रमण से बचाओ हेतु सेनिटाइज़र का छिड़काव करवाया गया / 



ज्ञात हो की दल्लीराजहरा का सबसे बड़ा अस्पताल शहीद हॉस्पिटल जहा दूर -दुर से ईलाज कराने के लिए मरीज आते है एवं अस्पताल मे कोरोना से संक्रमितों से प्रभावित मरीज का भर्ती एवं ईलाज किया जाता है / शहीद अस्पताल के ओ .पी .डी .मे समान्य एवं अन्य रोगो से ग्रसित मरीजों का आवाजाही प्रतिदिन ओ .पी .डी .मे पर्ची बनवाने ब्लड चेकअप करवाने , डॉक्टरो से ईलाज करवाने , दवाखाने मे दवाई लेने के लिए साधारण एवं अन्य रोगो से ग्रसित लोगो का ईलाज के लिए आना -जाना रोज होता है /



 जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा को देखते हुए वार्ड .क्र. 11 के युवा पार्षद हेमंत गौतम एवं नगर पालिका सदस्य के द्वारा शहीद अस्पताल ओ .पी .डी .के चारो तरफ सेनिटाइज़र का छिड़काव करवाया गया / 



सी .एन .आई .न्यूज़ .के लिए दल्लीराजहरा से प्रदीप सहारे की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad