हटाए जा रहे गरीब दुकानदारो को विस्थापित कर जगह दिया जाए : संतोष यदु
जिला बलौदाबाजार (Central News India) 10.04.2021:- शिवसेना के जिलाध्यक्ष संतोष यदु के निवास रावन पहुंचकर गरीब दुकानदारो ने अपनी समस्या बताते हुए शिवसेना से मदत की गुहार लगाते हुए निवेदन पत्र सौंपा जिसके बाद बलौदाबाजार के बस स्टैण्ड़ में हटाए जा रहे गरीब दुकानदारो के बचाओं में ऊतरे संतोष यदु ने नगरपालिका अधिकारीयो पर आरोप लगाते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी व दुकान खाली कराने वाले अमले को लताड़ते हुए आदेश की कापी व आबंटित लोगों की लिस्ट व किस आधार पर पात्र लोगों की लिस्ट जारी किया हैं यह पुछते हुए बताया की हम हाईकोर्ट के आदेश का सम्मान करते हैं लेकिन जिनको मुख्य मंत्री स्वावलंबन योजना के तहत वन विभाग के सामने बने 14 दुकानो का आबंटन किया गया हैं उनकी पात्रता क्या हैं कैसे जिन व्यक्तियो का दुकान से कोई लेना देना नहीं उनको दुकान आवंटित किया गया जबकी 35 वर्षो पहले से उस जगह पर टिन बोरी का छपरी लगाकर चाय , सायकल पंचर बनाने , फल , मोची , सैलुन , आदि दुकानो का संचालन कर अपना और अपने परिवार का पेट पाल रहे गरीब परिवार को नगर पालिका के तत्कालिन अधिकारी आश्वासन देते रहे की टिन टपरी छपरी के जगह पर दुकान बनाकर दिया जाएगा और बनने के बाद दुकानो का संचालन भी करने लगे लेकिन कुछ चुनिंदा नेता लोग अपने राजनितिक प्रभाव के कारण गरीबो को बेदखल कर नगर पालिका अधिकारीयो से मिलिभगत कर अपात्र व्यक्तियो को दुकान का आबंटन कर दिया गया जबकी जितने लोगों के नाम दुकान आबंटन हुआ हैं वे कहीं न कही किसी राजनीतिक नेताओ के रिश्तेदार हैं या किसी सरकारी अधिकारीयो के करिबी व रिश्तेदार जो आरोप जिलाध्यक्ष संतोष यदु ने लगाया हैं और सभी 14 दुकान संचालको के साथ पैदल कलेक्टोरेड़ पहुंचकर डिप्टी कलेक्टर के एल सोरी को ज्ञापन सौंपकर दुकान आबंटन में हुए गड़बड़ी की जाँच करने व दोषियो पर कार्यवाही करने तथा मानवता दिखाते हुए गरीब दुकान संचालको को विस्थापित कर जगह देने जिससे वे अपना व अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें जिसपर डिप्टी कलेक्टर ने उन्हे जल्द ही कोई रास्ता निकालने आश्वासन दिया हैं । इधर दुकान संचालक सुप्रिम कोर्ट में अर्जी लगाने की तैय्यारी के साथ साथ गैर कानुनी तरिके से दुकान आबंटन कर लिस्ट कोर्ट में भेजने के लिए स्थानिय रसुखदारो के दबाव में आकर नगर पालिका पर आरोप लगाया हैं और शिवसेना का साथ लेकर अपने हक की लड़ाई लड़ने की तैय्यारी में लगे हैं । ज्ञापन सौंपने वालो में शिवसेना जिलाध्यक्ष संतोष यदु के साथ जिला महासचिव मनहरण साहु , जिला कार्यकारणी गंगोत्री साहु , ब्लाँक अध्यक्ष भुपेन्द्र दास मानिकपुरी , उपाध्यक्ष डिगेश्वर साहु , जित्तु वर्मा , विशाल माही , एवं दुकान संचालक जनार्दन चेलक , बलराम रजक , दाऊराम सेन , दिलीप साहु आर के बांधे , दुर्गेश साहु , नरेश , रामजी यादव , शत्रुहन सेन , मुन्ना यादव , खेलन साहु , बुधराम निषाद , विदेशी राम मेहर , एवं शिवसेना कार्यकर्ता मौजुद थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.