Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Tuesday, April 20, 2021

गर्भवती होने के बावजूद मुस्तैदी के साथ ड्यूटी पर डटी दंतेवाड़ा डीएसपी की कर्तव्य परायणता को मुख्यमंत्री श्री बघेल ने सराहा




संकट काल में प्रस्तुत की अनुकरणीय मिसाल

दंतेवाड़ा की डीएसपी श्रीमती शिल्पा साहू पांच माह के गर्भ के साथ सड़कों पर कर रहीं ड्यूटी

कर्तव्य परायणता के साथ कोरोना संक्रमण और गर्भ में पल रहे बच्चे का रख रही है पूरा ख्याल



दंतेवाड़ा, 20 अप्रैल 2021। दंतेवाड़ा जिला में तैनात डीएसपी श्रीमती शिल्पा साहू अपने कर्यव्यबोध के साथ पांच माह के गर्भ होने पर भी फिल्ड में तैनात है, शिल्पा कहती हैं कि पुलिस वालों पर जिम्मेदारियों का सवाल होता है, इन्हें खुद से ज्यादा दूसरों का ख्याल होता है। इन्ही बातों का ख्याल रखते हुए वे कोरोना संक्रमण काल में अपना और अपने अजन्में बच्चे का पूरा ख्याल रख रही हैं। इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद सन् 2016 में डीएसपी बनी श्रीमती शिल्पा साहू डीआरजी की महिला टीम दंतेश्वरी फाइटर्स को भी लीड करती है। नक्सलगढ दंतेवाड़ा के अंदुरूनी इलाके तेलम, टेटम, नीलावाया, गुमियापाल, चिकपाल, मारजुम सहित कई ऐसे इलाके हैं जहां नक्सल ऑपरेशन पर जाती है, शिल्पा और उनकी पूरी टीम ने माओवादियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के मंसूबे से लगाए गए आईईडी को भी डिफ्यूज किया है। जिनकी सराहना खुद मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कर चुके हैं।


कोरोना ने पुलिस का मानवीय रूप सबको दिखाया है, वे हैं कर्तव्यपरायण यह सबको समझ में आया है। संक्रमण काल में लोगों को समझाइश देने निकली सड़कों पर, डीएसपी शिल्पा साहू कहती हैं कि संक्रमण की बढ़ती रफ्तार से लोगों के मन में डर बैठ गया है बावजूद इसके आज भी ऐसे कई लोग हैं जो बेवजह सड़कों पर घूमते हैं, आज भी लोगों को मास्क लगाने के लिए कहना पड़ता है, इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए वे खुद ही सड़कों पर उतरकर मोर्चा संभालती है।


प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए समाज के विभिन्न वर्गों द्वारा कर्तव्यपरायणता की मिसाल प्रस्तुत की जा रही है। कोरोना काल में कर्तव्यपरायणता की एक ऐसी ही मिसाल दंतेवाड़ा की डीएसपी श्रीमती शिल्पा साहू ने भी प्रस्तुत की है। गर्भवती होने के बावजूद वे सड़क पर उतर कर ड्यूटी कर रही हैं। कोरोना काल के नियम तोड़ने वालों को वे अपनी टीम के साथ समझाइश दे रही हैं। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज बस्तर संभाग में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा के दौरान डीएसपी श्रीमती शिल्पा साहू की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने कर्तव्यपरायणता की अनुकरणीय मिसाल समाज के सामने प्रस्तुत की है।


दंतेवाड़ा कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने भी श्रीमती शिल्पा साहू की प्रशंसा करते हुए कहा कि हम सभी एक जुट होकर कोरोना को मात देने के लिए निरन्तर प्रयास कर रहे हैं। सारे कोरोना वारियर्स दिन रात मेहनत कर रहे हैं उनके मेहनत को जाया होने न दें। घर में रहें सुरक्षित रहें।


दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने कहा कि शिल्पा साहू बहुत ही बहुत ही बहादुर महिला अधिकारी है। अंदरुनी क्षेत्र में भी उसने जज्बे के साथ काम किया है। मुझे गर्व है शिल्पा पर। लोगों को उनसे सीख लेनी चाहिए और अपने परिवार और खुद के लिए घर पर ही रहना चाहिए।


डीएसपी शिल्पा के पति श्री देवांश सिंह राठौर भी दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल बचेली क्षेत्र में डीएसपी पद पर कार्यरत हैं। उनकी जनता से अपील है कि पुलिस और कोरोना वारियर्स का भी परिवार होता है। एक साल से हम कोरोना के लिए लोगों को समझा रहें हैं पर कई लोगों को समझ में ही नहीं आता बेवजह जान को ताक पर रख कर वे घूम रहे हैं, इसलिए उन्हें भी सड़क पर निकलना पड़ता है। शिल्पा अपने परिवार और काम दोनों का नेतृत्व बहुत अच्छे से कर रही है। अपनी ड्यूटी निभानी हमारी जिम्मेदारी है साथ ही फोर्स को मोटीवेशन देना भी जरूरी है ताकि वे अच्छा काम कर सकें। ड्यूटी के दौरान पर्याप्त दूरी, मास्क सैनिटाइजर का प्रयोग हम करते हैं।


 


या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः


या देवी सर्वभूतेषु मातृरूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः


स.क्र./367

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad