जिला पंचायत व जिला कार्ययोजना समिति के सदस्य रमेश घृतलहरे द्वारा निगरानी समिति गठन
ग्राम पंचायत किरवई में होम आइसोलेशन के कोरोना पॉज़िटिव मरीजों के सतत निगरानी करने, ऑक्सीजन लेवल जांच करने के लिए मितानिन केकती बाई रात्रे, संध्या शर्मा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को स्वास्थ्य किट (ऑक्सीमीटर/प्लस मीटर, सेनिटाइजर मास्क आदि) प्रदान किया गया, सांथ में कोरोना निगरानी समिति के सदस्यों को गांव में घूम कर लक्षणात्मक व्यक्तियो की पहचान कर टेस्ट करवाने, तथा टीकाकरण करने हेतु प्रेरित करने का निर्देश दिए व् शासन के नियमो का पालन करे
इस अवसर पर सरपंच श्रीमती प्रेमिन देवांगन, सचिव विकासचंद्र साहू, निगरानी समिति के हेमलाल साहूजी, व ग्रापं चंदेरी के सरपंच श्री विशालदास मानिकपुरी उपस्थित रहे।
सेंट्रल न्यूज इण्डिया CNI से हर पल की खबर सिमगा ब्लॉक न्यूज रिपोटर प्रकाश पाल
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.