Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, June 12, 2021

*सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे पुलिस चौकी......!*

 *सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे पुलिस चौकी......!*


 खबर कोरिया जिले से है जहाँ कोरिया जिले के नागपुर पुलिस सहायता केन्द्र में आज ग्राम लाई के सैकड़ों की संख्या मे ग्रामीण पहुँचे साथ में ग्रामीण महिलाएं भी मौजूद रही जहां गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल संचालक राहुल सिंह के खिलाफ मारपीट व जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई ।


0---आप को बता दे ग्राम लाई में दो दिन पहले गुरुकुल स्कूल संचालक के द्वारा नागपुर चौकी सहायता केंद्र में स्कूल से सोलर मोटर पंप चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी इसको लेकर पुलिस ने दो ग्रामीणों को गिरफ्तार कर लिया था।


0---आज ग्राम लाई के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और महिलाएं नागपुर पुलिस सहायता केन्द्र का घेराव करने पहुचे ।जहा ग्रामीणों ने स्कूल संचालक राहुल सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई की ग्रामीणों ने स्कूल संचालक पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमलोग का जमीन हड़प लिया है और कई ग्रामीण अपने जमीन पर खेती किसानी करने जाते है जहाँ स्कूल संचालक हम लोगो के साथ मारपीट करता है और झूठे मामले में फंसाने की धमकी देता है। ग्रामीणों ने नागपुर चौकी सहायता केंद्र में स्कूल संचालक राहुल सिंह पर शिकायत दर्ज कराई है ।

0---ग्रामीणों के साथ में पुलिस सहायता केंद्र पहुच थे कांग्रेस के ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष राजेश साहू का कहना है कि ग्रामीण के द्वारा उनकी जमीन पर स्कूल संचालक के द्वारा कब्जा कर लिया इसके लिए एसडीएम और राजस्व टीम के साथ जांच कराकर निराकरण करके ग्रामीणों का भूमि दिलवाले के लिए आश्वासन दिया है।

अब देखने वाली बात यह होगी कि कब राहुल सिंह की गुंडागर्दी पुलिस प्रशासन द्वारा खत्म की जाती है और राजस्व अमले के द्वारा ग्रामीणों की भूमि पर कब्जा जमाए राहुल सिंह पर कार्यवाही की जाती है कोरिया जिले में लगातार राजस्व अमले के द्वारा कई मामले सामने आए हैं जिनमें फर्जीवाड़ा शामिल है और जिला कलेक्टर द्वारा उन पर कार्रवाई भी की गई अब जब ग्रामीण गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल के संचालक पर सीधा आरोप लगा रहे हैं तब राजस्व अमले द्वारा इस पर क्या कार्रवाई की जाएगी देखने वाली बात होगी।

*CNI न्यूज़ से साहिल अंसारी की रिपोर्ट*

*कोरिया, बैकुंठपुर छत्तीसगढ़*

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad