भाटापारा:- जन समस्या निवारण केंद्र का शुभारंभ कांग्रेस भवन भाटापारा में किया जा रहा है जिसमे विशेष मार्गदर्शन एवं सहयोग श्रीमति छाया वर्मा सांसद राज्यसभा, गिरीश देवांगन अध्यक्ष खनिज विकास निगम, चंद्रदेव राय संसदीय सचिव, शकुंतला साहू संसदीय सचिव, सुरेंद्र शर्मा अध्यक्ष कृषक कल्याण बोर्ड, सुनील माहेश्वरी छाया विधायक, चैतराम साहू पूर्व विधायक, प्रेमचंद जायसी प्रभारी प्रदेश महामंत्री, श्रीमती सीमा वर्मा प्रदेश महामंत्री, हितेंद्र ठाकुर अध्यक्ष जिला कांग्रेस, राकेश वर्मा अध्यक्ष अध्यक्ष जिला पंचायत का मिलेगा। समय समय पर इनकी भी उपस्थिति रहेगी।
निम्नानुसार पदाधिकारी गण नीचे बताए अनुसार दिन में प्रभारी होंगे । जो की प्रातः 11:00 से 1:00 तक कांग्रेस भवन में उपस्थित होकर जन समस्याओं के निराकरण में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे।
सोमवार- श्री सुशील शर्मा सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी, श्रीमती सरिता ठाकुर उपाध्यक्ष जिला पंचायत बलौदाबाजार भाटापारा, दीपक वर्मा ।
मंगलवार-श्रीमती सुनीता गुप्ता अध्यक्ष नगर पालिका, त्रिलोक सलूजा उपाध्यक्ष नगर पालिका, सीरीज जांगड़े सभापति।
बुधवार - संगीता साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत भाटापारा ,सुरेंद्र यदु उपाध्यक्ष जनपद भाटापारा, रमा शंकर पटेल जनपद सदस्य।
गुरुवार- गणेश सिंह ध्रुव प्रदेश सचिव, डॉ बसंत भृगु पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष, डॉ. गोपाल साहू।
शुक्रवार- सतीश अग्रवाल निगम सदस्य, ईश्वर सिंह ठाकुर प्रदेश प्रतिनिधि, आलोक मिश्रा । शनिवार-- रमेश यदु पूर्व मंडी उपाध्यक्ष, अमित शर्मा पूर्व जनपद अध्यक्ष, भरत वर्मा पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष।
रविवार एवं शासकीय छुट्टी के दिन अवकाश रहेगा । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भाटापारा शहर आप सभी से अपील करती है कि जन समस्या निवारण के लिए 1 जून से प्रभारी पदधारियो से अपनी समस्या को अवगत कराए। जिससे वे सम्बन्धित विभाग से निवारण करवा सकेंगे । शासन की योजनाओं को आप तक पहुंचाने के लिए भी यह जन समस्या निवारण का शुभारंभ किया गया है। समय-समय पर पार्टी के पार्षद , एल्डरमैन एवं अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे हम उनसे भी अपील करते हैं कि सभी कांग्रेस जन भी समय-समय पर अपनी सुविधा अनुसार जन समस्या निवारण हेतु कांग्रेस भवन में अपना समय दें एवं आम जनों की समस्या को सुलझाने में सहायक बने।
विनोद अग्रवाल
अध्यक्ष
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भाटापारा (शहर)
जिला बलौदाबाजार-भाटापारा से Central news India के लिए
मोहम्मद अज़हर हन्फ़ी की Report
समाचार एवं विज्ञापन तथा Central News INDA से जुड़ने के लिए नीचे व्हाट्सअप लोगो पर click करें
Central News INDIA
*अब Playstore पर भी उपलब्ध*
Install *Central NEWS India* App & provide Star rating
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
WhatsApp group से जुड़ने के लिए नीचे logo click करें
👇👇👇👇
...
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.