विश्रामपुरी-लक्ष्मी नाथ नाग
बिश्राम मरकाम फ्यूल्स का हुआ शुभारंभ
20 जून रविवार को पुरखा पेन मंगलू भूमियार, बुकरा ठाकुर, सोन कुंवर बाबा, कज्जा भुमियार, चंदर पाठ, मिशिर भूमियार, कोड़ा भूमियार, की असीम कृपा से और यायाल / बाबो के आशीर्वाद से नवीन भारत पेट्रोल पंप बिश्राम मरकाम फ्युल्स का शुभारंभ गांव के मांझी, मुखिया, गायता, पटेल, समाज प्रमुखों की उपस्थिति में अर्जी विनती कर गयांता , समंधान और परिवार के सदस्यों के द्वारा पेट्रोल पम्प का शुभारंभ रिबन काट कर किया गया।
शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित अतिथिगण रामचरण शोरी, इमरान आडवाणी, जफर आडवाणी, हरेस राय, साजिद आडवाणी एवं व्यापारी संघ के द्वारा एम्बुलेंस में 3000 रू. का डीजल डाला गया। उसके बाद बिश्राम मरकाम फ्युल्स परिवार उपस्थित सभी अतिथिगणों का आभार व्यक्त करते हुए आशीर्वाद लिये !
शुभारंभ के अवसर पर मंगलू मरकाम गायंता, देवेन्द्र मरकाम माता पुजारी, सरुराम ठाकुर पटेल, विधायक संतराम नेताम, अश्वनी कांगे, नारायण मरकाम, रिकेश नेताम, सोमनाथ पिटाई, धन्नू मरकाम, मनोज मरकाम, सोन साया मरकाम , बासी मरकाम, बुधराम मरकाम, डॉ. नरेंद्र मरकाम, हीरा मरकाम, ईमरान आडवाणी , जफर आडवाणी, सी. एस. नाग, चंदन नेताम, दलसाय परस्ते, रामचरण शोरी, श्रीमती कुमारी मरकाम, गीता नेताम, सोना मरकाम, पंडी मंडावी, राजऊ नेताम, भुनेश साहू, रामचंद्र मरकाम, संजू सुब्रमनियन, बुधराम मंडावी, शंकर मरकाम, हिरामन मरकाम, हेमलाल मरकाम, महेश ठाकुर प्रेम साहू, सगनु निषाद, शंभू चंदेकर, बंशी मंडावी, शिव नेताम, उमेश नाग उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.