बालोद
सी एन आई न्यूज़
बालोद:-माननीय संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं गुण्डरदेही विधानसभा के लोकप्रिय विधायक एवं अध्यक्ष जिला निषाद समाज बालोद कुंवर सिंह निषाद आज जिला निषाद समाज की बैठक आहुत किये थे। और समाजिक आय व्यय व समाजिक गतिविधियो की जानकारी दियेऔर समाज के बड़े बुजुर्गों एवं भाइयों का हालचाल जाने इस दौरान जिला बालोद ग्राम सिवनी मैं जिला निषाद समाज भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण किए ।
इस अवसर पर राजेन्द्र निषाद महासचिव जिला निषाद समाज बालोद,गोपीराम निषाद उपाध्यछ ,रामसेवक निषाद उपाध्यछ, सुखदेव निषाद सहसचिव , राम प्रसाद निषाद संगठनसचिव , फिरतुराम निषाद अंकेछक ,संतोष निषाद सलाहकार , बहुर सिंह निषाद सलाहकार , घनाराम निषाद अध्यछ तहसील निषाद समाज बालोद, तोरनपारकर अध्यछ डगनिया परिछेत्र,अवेंद्र निषाद अध्यछ कोसागोंदी परिछेत्र,पदुलाल निषाद फागुनदाह परिछेत्र, टीआर निषाद बासीन परिछेत्र, राजेन्द्र निषाद लोहारा ,संजय निषाद लोहारा,तिरथ निषाद घोटिया परिछेत्र, टोमन लाल निषाद सचिव युवा प्रकोष्ट जिला निषाद समाज बालोद, अजीत निषाद ,ओ पी सर्पा ,तिलक निषाद , शशिकांत निषाद, तरुण पारकर जगलुराम निषाद खिलावान निषाद अजीत निषाद सुरजभान निषाद एवं जिला निषाद समाज बालोद समस्त पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.