सूरजपुर - 23 जुलाई 2021, सम्पूर्ण भारत मे शुरुआती दौर से ही शिक्षा और पोषण एक ऐसी समस्या रही है, जिससे आज तक पूर्ण रूप से निजात नही मिल पाई है। वर्तमान समय मे इस दिशा में महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं जो बच्चों के विकास में सार्थक सिद्ध हुए हैं। इसी तारतम्य में 07 जुलाई से वजन त्योहार का आयोजन विभाग के द्वारा किया गया जिसमें पालको के द्वारा बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र लाकर हिमोग्लोबिन की जांच कराने के साथ ही वजन माप कर पोषण की जानकारी प्राप्त की जा रही है।
जिले में कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव के मार्गदर्शन में वजन त्योहार के तहत बच्चों को लाभान्वित किया जा रहा है जिसमें हिमोग्लोबिन जांच कर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी से पालको को अवगत कराते हुए बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य हेतु हरी सब्जियों सहित पोषण आहार की जानकारी देकर लाभ दिया जा रहा है।इसी संबंध में आज 23 जुलाई शुक्रवार को जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री चंद्रबेश सिंह सिसोदिया ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर एस सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य टीम के द्वारा जिले के आंगनबाड़ियों में 26644 बच्चों का हिमोग्लोबिन जांच किया गया है जिसमे 17922 बच्चे 11 ग्राम हीमोग्लोबिन से अधिक, 8637 बच्चे 10 ग्राम से 08 ग्राम एवं 85 बच्चे 07 ग्राम हिमोग्लोबिन से कम वाले पाए गए हैं। सभी पालको को बच्चों की उचित देखरेख एवं सुपोषण हेतु भाजियों व अन्य हरी सब्जियों के सेवन की जानकारी दी गयी है। उन्होंने बताया कि 07 जुलाई से इस अभियान का प्रारंभ किया गया है और यह कार्य निरंतर जारी है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.