सूरजपुर - 23/07/2021, अवैध कार्यो के विरूद्व पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के सख्त निर्देश पर जिले की पुलिस सर्तक है और सूचना मिलते ही प्रभावी कार्यवाही जारी है। बीते गुरूवार को थाना विश्रामपुर की पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर भटगांव रोड़ पर घेराबंदी कर पीकप वाहन यूपी 64 बीटी 1369 को रोक तलाशी ली, पीकप में विभिन्न प्रकार के लोहे का कबाड़ मिला जिसके बारे में चालक शेरू खान निवासी नवागढ़ अम्बिकापुर से कबाड़ संबंधी दस्तावेज की मांग किये जाने पर प्रस्तुत नहीं किया जो चोरी की सम्पत्ति होने के पूर्ण संभावना पर धारा 41(1-4) जा.फौ. 379 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुए 850 किलोग्राम कबाड़ कीमत 20,000 रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त पीकप वाहन को जप्त कर आरोपी शेरू खान को विधिवत गिरफ्तार किया गया।इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विश्रामपुर सुभाष कुजूर, प्रधान आरक्षक रामनिवास तिवारी, आनंद सिंह, विकास सिंह, आरक्षक बिहारी पाण्डेय, अखिलेश पाण्डेय, देवनंदन राजवाड़े, अजय प्रताप राव, राजकुमार, प्यारेलाल, सोनू सिंह, उमेश राजवाड़े व रविशंकर पाण्डेय सक्रिय रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.