सूरजपुर - 20 जुलाई 2021, कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव की उपस्थिति में कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक बी के मुखर्जी से चर्चा की। चर्चा में कलेक्टर ने जिले के गौठानों मे मल्टी एक्टिविटी विकसित करने कृषि वैज्ञानिकों से चर्चा की जिससे शासन की महत्वकांक्षी योजना पर प्राथमिकता से कार्य करते हुए अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित कर आय अर्जित किया जा सके तथा उचित कार्य योजना बनाने कहा गया।कृषि वैज्ञानिकों ने गौठान की परिकल्पना का समुचित क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर को जानकारी दी। उन्होंने गौठान में मधुमक्खी पालन के साथ फूलों के उत्पादन को बढ़ावा देने तथा बटेर पालन, मत्स्य पालन के लिए उचित संरचना निर्माण करने की बात कही। कृषि वैज्ञानिकों ने स्व सहायता समूह के माध्यम से माटी कला उत्पाद को बढ़ावा दिए जाने हेतु प्रस्ताव रखा। कृषि वैज्ञानिकों ने गौठान में मशरूम उत्पादन के साथ मशरूम पाउडर, कटहल पाउडर, आचार निर्माण सहित अन्य गतिविधियां संचालित किए जाने की बात कही, जिस पर कृषि विज्ञान केंद्र पूरा सहयोग करेगा। कलेक्टर ने गौठान मे संपूर्ण गतिविधियां संचालित हो सके इसके लिए सभी विभाग को समन्वय बनाकर टीम भावना से कार्य करने कहा। उन्होंने मल्टी एक्टिविटी विकसित करने के लिए उचित कार्य योजना बनाने कहा है। कृषि वैज्ञानिकों ने गौठान में नींबू, करौंदा पौधा तथा कुंदरू, सेम जैसे अन्य सब्जियां लगाने की बात कही जिससे रोजगार की निरंतरता बनी रहे।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.