देव यादव CNI न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा/ दिनांक 25.07.2021 को प्रार्थी दौवा सिंह साकिन उरला दुर्ग मोहन नगर ने थाना साजा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 25.07.2021 को अपने भाई योगेन्द्र सिह राजपुत तथा बडे मम्मी का लडका पप्पु ऊर्फ घनश्याम राजपुत के साथ भरदाकला अपने मामा राजेश सिह चंदेल के यहां दोपहर करीब 03 बजे आये तथा वही रूके थे वह तथा योगेन्द्र सिह दोनो मामा राजेश सिह के यहां बैठे थे तथा रात करीब 08 बजे हल्ला हुआ कि देवराज साहू के किराना दुकान के सामने पप्पु का झगडा हो रहा है तब अपने भाई योगेन्द्र सिह के साथ दौडतें देवराज साहू के किराना दुकान के पास गये तो देखे कि मेरे भाई पप्पु ऊर्फ घनश्याम को देवराज साहू व उसका लडका योगेश्वर साहू तथा नरेश साहू एवं देवराज का साला बैसाखु लोग मिलकर लोहे के पाईप एवं डण्डा से मारपीट कर रहे थे तब अपने भाई योगेन्द्र सिह के साथ पहूचे तथा पुछे मारपीट क्यो कर रहे हो तब देवराज साहू दुकान वाला बोला मेरे दुकान मे आकर गाली गुप्तार कर रहा था इस लिए मारपीट किये है भाई पप्पु ऊर्फ घनश्याम सिह के सिर मे काफी चोट लगा था सिर फट गया है भेजा दिख रहा है तथा खुन निकल रहा था हाथ पैर मे भी चोट लगा था उसके बाद तत्काल अपने मामा राजेश चंदेल को घटना का सूचना दिये उसके बाद अपने निजी वाहन से भाई पप्पु ऊर्फ घनश्याम को ईलाज हेतु लेकर शासकीय अस्पताल साजा लेकर आये जो डाक्टर द्वारा मेरा भाई पप्पु ऊर्फ घनश्याम को चेक कर मृत होना बताये कि साधारण वाद विवाद पर से मेरे भाई पप्पु ऊर्फ घनश्याम को देवरराज साहू, बैसाखु राम साहू, योगेश्वर साहू, नरेश साहू सभी निवासी भरदाकला थाना साजा द्वारा पाईप एवं डण्डा से मारपीट कर उसकी हत्या किया गया है कि रिपोर्ट पर थाना साजा में अपराध क्रमांक 344/21 धारा 302,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द कुजुर के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री विमल कुमार बैस एवं एसडीओपी बेरला श्रीमति ममता देवांगन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी साजा निरीक्षक हर प्रसाद पांडेय को थाना स्टाफ के साथ आरोपी के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करने मार्गदर्शन प्राप्त हुए।
प्रकरण में विवेचना के दौरान आज दिनांक 26.07.2021 को आरोपी 1. देवराज साहू पिता चोवाराम साहू उम्र 43 साल 2. योगेश्वर साहू पिता देवराज साहू उम्र 21 साल 3. नरेश साहू पिता देवराज साहू उम्र 18 साल सभी साकिनान साकिन भरदा कला थाना साजा जिला बेमेतरा 4. बैसाखू साहू पिता फकीर साहू उम्र 26 साल साकिन भूरभूरी थाना गण्डई जिला राजनांदगांव हाल पता भरदा कला थाना व जिला बेमेतरा का अपराध सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना साजा प्रभारी निरीक्षक हरप्रसाद पाण्डेय, सउनि डी.एल. सोना, प्रधान आरक्षक सुखेलाल बंजारे, आरक्षक जय किशन साहू, मेमन बघेल, इंदरमन निषाद, रमन चंद्राकर, दीनानाथ वर्मा, नरेन्द्र ठाकुर, गोपाल राजपूत, रामेश्वर पटेल, महिला आरक्षक सरला भारती एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।
देव यादव सी एन आई न्यूज़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.