Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Monday, July 26, 2021

आईपीएल के बचे मैच यूएई में होंगे संपन्न

 



अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट 


दुबई (यूएई) - बीसीसीआई ने वीवो आईपीएल के यूएई में होने वाले बाकी बचे मैचों के कार्यक्रमों की घोषणा की , जहां 27 दिनों के टर्म में कुल 31 मैच होंगे। बता दें कोरोना की दूसरी लहर के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14 वें सीजन को बीच में रोकना पड़ा था जिसके बाकी मैचों को यूएई में खेला जायेगा। नये शेड्यूल के मुताबिक 19 सितंबर को दुबई में तीन बार के विजेता धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और पांच बार के विजेता रोहित की मुंबई इंडियंस के बीच बचे मैच से शुरूआत होगी।  फिर मैच को अबू धाबी शिफ्ट कर दिया जायेगा , जहां कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच होगा। 24 सितंबर को शारजाह अपने पहले खेल की मेजबानी करेगा , इस दिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगा। जारी शेड्यूल के मुताबिक 13 मैच दुबई में करवाये जायेंगे, दस मैच शारजाह में होंगे, जबकि आठ अबू धाबी में आयोजित किये जायेंगे। सात मैच डबल हैडर होंगे , जिसमें पहले मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार साढ़े तीन बजे होगी। वहीं शाम को आयोजित होने वाले सभी मैचों की शुरुआत शाम साढ़े सात बजे से होगी। इसी श्रंखला में लीग का अंतिम मैच 08 अक्टूबर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जायेगा। पहला क्वालीफायर मुकाबला 10 अक्टूबर को दुबई में होगा , 11 अक्टूबर को एलिमिनेटर शारजाह में खेला जायेगा। वहीं दूसरा क्वालीफायर 13 अक्टूबर को शारजाह में एवं फाइनल मैच 15 अक्टूबर को दुबई में खेला जायेगा। गौरतलब है कि कई टीमों में कोरोना के मामले सामने आने के बाद आईपीएल के 14वें सीजन को चार मई को स्थगित कर दिया गया था जबकि दो मई तक कुल 29 मुकाबले ही खेले गये थे। आईपीएल 2021 के स्थगित होने तक दिल्ली कैपिटल्स आठ मैचों में छह जीत के साथ पहले स्थान पर है जबकि चेन्नई सुपर किंग्स पांच मैचों में जीत के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है। वहीं विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी पांच मैचों में जीत के साथ तीसरे स्थान पर है। भारत में स्थगित होने से पहले आईपीएल के कुल 29 मैचों का आयोजन हुआ था। आखिरी मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था , जिसमें दिल्ली ने 07 विकेट से जीत दर्ज की थी।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad