Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Tuesday, August 3, 2021

भारत-इंग्लैंड क्रिकेट की रोमांचक श्रृंखला कल से

 



अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट 


नाटिंघम  (इंग्लैंड) - भारत और इंग्‍लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज का आगाज कल बुधवार को नॉटिंघम में ट्रेंट ब्रिज मैदान में होने जा रहा है। दोनों ही टीमों को इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार है। विराट कोहली की कप्‍तानी वाली भारतीय टीम वर्ष 2018 में इंग्‍लैंड दौरे पर मिली 1-4 से शिकस्‍त का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। वहीं इंग्लिश टीम की कोशिश होगी कि साल की शुरुआत में भारत में मिली करारी शिकस्‍त का वो बदला ले सकें। पहले टेस्टमैच को लेकर क्रिकेट विशेषज्ञों की मानें तो कल दोनो टीमों में कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। इंग्लिश टीम ने इस सीरीज के लिये तेज और घास वाली पिच तैयार की हैं ताकि ऐसे माहौल में उनके तेज गेंदबाज भारत को मुश्किल में डाल सकें। हालांकि भारत के पास भी क्‍वालिटी तेज गेंदबाजों की कमी नहीं है , ऐसे में ये सीरीज बेहद दिलचस्‍प होने वाली है। हालांकि इंग्लैंड में टीम इंडिया का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। टीम ने इंग्लैंड में अब तक कुल 62 टेस्ट खेले हैं , जिसमें सिर्फ सात में टीम को जीत मिली , जबकि 34 में शिकस्त मिली है वहीं इक्कीस मुकाबले ड्रॉ रहे। टीम इंडिया इंग्लैंड में वर्ष 1932 से टेस्ट सीरीज खेल रही है। वर्ष 2018 में अंतिम बार जब टीम इंडिया इंग्लैंड के दाैरे पर थी , तब उसे पांच मैचों की सीरीज में 1-4 से करारी हार मिली थी। अगर हम नॉटिंघम मैदान की बात करें तो इसका रिकॉर्ड टीम इंडिया के पक्ष में रहा है। अब तक इस मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच कुल सात टेस्ट खेले गये हैं , जिनमें दो मुकाबले में इंग्लैंड को , जबकि दो में टीम इंडिया को जीत मिली है एवं तीन मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। वर्ष 2018 में भले ही टीम इंडिया सीरीज हार गई हो , लेकिन इस मैदान पर खेले गये टेस्ट में टीम बड़ी जीत दर्ज करने में सफल रही थी।


सीरीज का शेड्यूल


भारत-इंग्लैंड पहला टेस्ट - ट्रेंट ब्रिज मैदान (नॉटिंघम) - 04 अगस्त से 08 अगस्त - दोपहर 03:30 बजे (भारतीय समयानुसार) से , दूसरा टेस्ट - लॉर्ड्स (लंदन) - 12 अगस्त से 16 अगस्त 2021 - दोपहर 03:30 बजे (भारतीय समयानुसार) से , तीसरा टेस्ट - हेडिंग्ले (लीड्स) - 25 अगस्त से 29 अगस्त दोपहर 03:30 बजे (भारतीय समयानुसार) से , चौथा टेस्ट - केनिंगटन ओवल (लंदन) - 02 सितंबर से 06 सितंबर - दोपहर 03:30 बजे (भारतीय समयानुसार) से और भारत-इंग्लैंड का पांचवां टेस्ट - ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर) - 10 सितंबर से 14 सितंबर - दोपहर 03:30 बजे (भारतीय समयानुसार) से होगा।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad