डौण्डी लोहारा भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा की मंडल कार्यसमिति की बैठक 19 सितम्बर को गोड़वाना भवन में सम्पन्न
डौण्डी लोहारा :- भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश व जिला संगठन के निर्देश पर डौण्डी लोहारा मंडल के पिछड़ा वर्ग मोर्चा की कार्यसमिति की बैठक स्थानीय गोड़वाना भवन में रखी गई जिसमें मंडल के सभी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के पदाधिकारियों व कार्यसमिति के सदस्य शामिल हुए इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल प्रभारी व जिला अध्यक्ष जितेंद्र साहू उपस्थित हुए उन्होंने अपने उदबोधन में कहा कि पिछड़ा वर्ग मोर्चा भारतीय जनता पार्टी के विंग है
जिसमें इस वर्ग के लोगों के बीच जाकर उनके सुख दुःख में शामिल होकर उनके समस्याओं के समाधान करने प्रयत्न करे साथ ही साथ माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के योजनाओं को घर कर पहुचावें कांग्रेस हमेशा पिछड़े वर्गों के नाम राजनीति करती है लेकिन कभी भी इनके विकास के लिए कोई कार्य नहीं करती मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी पिछड़ा वर्ग के लिए 27 ℅ आरक्षण की घोषणा की लेकिन उसे विधानसभा से विधेयक का स्वरूप प्रदान नहीं किया उल्टा अपने ही समर्थक कुणाल शुक्ला से उच्च न्यायालय में रिट दायर कर स्टे करवा गया यह इसलिए कह रहा हूँ क्यों कि आज उस शख्स को कबीर शोध संस्थान जैसे संस्था
का चेयरमैन बनाकर उसे लाभ के पद पर नियुक्त कर सम्मान किया गया है,विशेष अतिथि के रूप में राज्य पिछड़ा वर्ग के पूर्व सदस्य व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कांकेर जिला प्रभारी देवेन्द्र जायसवाल, ने अपने उदबोधन में कहा कि आजादी के बाद से लगातार पिछड़ा वर्ग के साथ अन्याय किया गया है संविधान में अनुच्छेद 340 में पिछड़ा वर्ग के लिए प्रावधान किया गया है कि उनके आर्थिक, समाजिक शैक्षणिक, उत्थान के एक आयोग गठन करना है सो प्रथम प्रधानमंत्री पंडित नेहरू द्वारा आयोग का गठन किया गया जिसके अध्यक्ष काका कालेलकर जी को बनाया गया जिनके अनुसंशा व सिफारिश को नहीं माना गया संसद के पटल पर नहीं लाया गया
पहली बार 1977 में गैर कांग्रेसी सरकार जनता पार्टी बनी जिसमें भारतीय जनसंघ जो आज भाजपा है का विलय किया गया था तब जनता पार्टी दल बनाया गया जिसके चलते कांग्रेस की इंदिरा सरकार कीआम चुनाव में करारी हार हुई तत्पश्चात मोरर जी देसाई प्रधानमंत्री बने तब पुनः बिन्देश्वरी प्रसाद मंडल के अध्यक्षता में पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन किया गया जो शैक्षणिक व शासकीय नौकरियों में 27 ℅ आरक्षण की गयी लेकिन ढाई साल में सरकार गिरने के चलते लागू नहीं हो सका इसके बाद कांग्रेस सरकार पुनः इंदिरा गांधी के नेत्तृत्व में केन्द्र में बनाई लेकिन इस दिशा में कभी नहीं सोचा पुनः जब 1990-91 में गैर कांग्रेसी सरकार वी.पी .सिंह के नेत्तृत्व में बना जिसका समर्थन भाजपा ने दिया
तब उस मंडल कमीशन के सिफारिश 27℅ को लागू किया गया, इसके बाद अब यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 27℅आरक्षण को मेडिकल व डेन्टल कालेज में लागू कर पिछड़े वर्ग के लोगों का कल्याण करने के कदम उठाने का कार्य किये पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया गया व राज्यों को पिछड़ा वर्ग के जातियों को शामिल करने व उनके कल्याण के लिए कार्य करने संवैधानिक अधिकार दिया गया है केन्द्रीय मंत्री मंडल में पहली बार 27 पिछडा़ वर्ग के लोगों को स्थान दिया है यह छोटी बात नहीं है.उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता का कर्तव्य है कि मोदी जी के इस कदम इस वर्ग के लोगों तक पंहुचाये इस बैठक में उपस्थित जिला भाजपा महामंत्री किशोरी साहू ने कार्यकर्ताओं से परिचय प्राप्त किया सभी पदाधिकारियों से बातचीत कर उनके दायित्वों के बारे में सजग रहने को कहा इस बैठक को जिला पंचायत सदस्य होरी लाल रावटे व मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष महावीर साहू , मंडल अध्यक्ष रूपेश सिन्हा,मोर्चा मंडल अध्यक्ष जगतपाल सिन्हा ने भी संम्बोधित किया
इस बैठक में मंडल व जिला पदाधिकारी उपस्थित थे जिसमें प्रमुख रूप से मोर्चा के उपाध्यक्ष हिम्मत देशमुख, प्रीतम साहू, महामंत्री द्वय धन्नु यादव, सुरेश साहू, दयालू राम साहू, मंत्री बलदाऊ सेन, अनील पटेल, संतोष धनकर, कोषाध्यक्ष हरेश्वर सिन्हा, पार्षद गणों में श्रीमती सुभद्रा टान्डेकर, श्री मती रहिमत कोसमा, श्रीमती जशोदा भूयार्य, श्री मती अम्बिका निषाद, मणी राम बघेल, किसान मोर्चा के अध्यक्ष सुरेश देशमुख, युवा मोर्चा के जिला मंत्री पलाश गुप्ता,जनपद सदस्य श्रीमती शकुन साहू, हिरेन्द्र गायकवाड़, विक्रम साहू, धर्मेन्द्र निषाद, सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने बैठक भाग लिया इस बैठक में डौंडी लोहारा मंडल क्षेत्र के 20 पिछड़े वर्ग समाज के युवा भाजपा में जिला महामंत्री किशोरी साहू के समक्ष शामिल हूए, तथा अनेक समाज पदाधिकारियों का मोर्चा द्वारा साल श्री फल से सम्मान किया गया. कार्यक्रम का माइक संचालन डोमेन्द्र देशमुख ने किया.
सी एन आई न्यूज़ के लिए डौंडीलोहारा से इस्लाम खान की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.