डोंगरगांव ग्राम मुसरा कला विश्वकर्मा जयंती पर विधायक ने मुसरा में जिम का किया लोकार्पण। सामुदायिक भवन का उदघाटन, एवं एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ की कला, साहित्य, परंपरा को सवारने का काम आज कोई कर रहा है तो वह है भूपेश बघेल जी की सरकार है। छत्तीसगढ़ के किसानपुत्र भूपेश बघेल की सरकार लगातार प्रदेश के किसानों व मजदूरों के हितों में ऐतिहासिक कदम उठाते हुए अनेकों योजनाओं के माध्यम से प्रदेश के किसान युवाओं को रोजगार उपलब्ध करा रही है। उक्त बातें ग्राम मुसराकला में पहुंचे क्षेत्रिय विधायक एवं अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग के प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन दलेश्वर साहू ने कही।
जानकारी देते हुए असंगठित कामगार कांग्रेस के जिलाध्यक्ष योगेंद्र दास वैष्णव ने बताया कि ग्राम मुसराकला में विगत दिनों विभिन्न आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
क्षेत्रिय विधायक एवं अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग के प्राधिकरण दलेश्वर साहू ने 5 लाख की लागत से बने जिम का उदघाटन तथा
सामुदायिक भवन का भूमिपूजन व मुसरा प्राथमिक उपस्वास्थ्य केन्द्र के लिए एंबुलेंस रवाना किया तत्पश्चात आशीर्वाद ढाबा का उदघाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि धर्मनगरी डोंगरगढ़ की पावन भूमि मुसराकला में विश्वकर्मा जयंती पर जय बजरंग रामधुनी मंडली धामनसरा द्वारा भक्तिमय माहौल बना रहे है। इसके लिए युवा साथियों को हार्दिक बधाई देता हूं। जिस तरह आप लोग धार्मिक आयोजन कर हमारे आने वाले पीढ़ियों के लिए एक पायदेना दे रहे हो उसी तरह हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी छत्तीसगढ़ का स्वाभिमान बढ़ा रहे हैं आज ऐसे मुख्यमंत्री पाकर प्रदेशवासी खुशियां मना रहे है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधायक पत्नी जयश्री साहू, जिपं सदस्य महेंद्र यादव, जिला संयुक्त महामंत्री अजय मारकंडे, अध्यक्ष राजनांदगांव ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस घनश्याम देवांगन, प्रदेश मीडिया संयोजक बबलू सेन, सभापति वन समिति राजनांदगांव दामिनी साहू, जनपद सदस्य रोशनी वैष्णव, जनपद सदस्य डोमार साहू, सरपंच लोकेश गंगवींर, मुसरा कला सरपंच कमल निर्मलकर, एवं और भी ग्रामीण मौजूद रहे। आशीर्वाद ढाबा के संचालक कृत लाल पटेल उपस्थित थे।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.