अजाक्स संघ बलौदा के द्वारा प्रांता अध्यक्ष का आत्मीय स्वागत किया गया
दिनांक 28 11:00 2021 दिन रविवारको समय 12:00 बजे अजाक्स संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ लक्ष्मण कुमार भारती जी का बलोदा आगमन पर गुरु घासीदास चौक बस स्टैंड बलौदा में अजाक्स संघ तहसील शाखा बलौदा के सक्रिय पदाधिकारियों के द्वारा पुष्पा हार से आत्मीय स्वागत किया गया l साथ में उपस्थित प्रांतीय महासचिव श्री पी एल महिपाल जी प्रांतीय सचिव डॉ अमित मिरी जी एवं प्रांतीय पदाधिकारी श्री जी एल कंवर जी का भी संघ के द्वारा स्वागत किया गया l
अपने लघु उदबोधन मे प्रांता अध्यक्ष डॉ लक्ष्मण कुमार भारती जी ने अजाक्स संघ बलौदा के कार्यों का सराहना करते हुए संगठन के कार्यों को गति प्रदान करने की सलाह दिए, साथ में सदस्यता अभियान को संगठन की मजबूती के लिए संपूर्ण अनुसूचित जाति,जनजाति के अधिकारियों/ कर्मचारियों को संघ की सदस्यता ग्रहण कराने का प्रयास करने पर जोर दिया l डॉ भारती जी ने संघ को अवगत कराया कि अनुसूचित जाति, जनजाति के हितों में कई लड़ाई लड़ा जा रहा है, आगे हमें अपने अधिकारों की रक्षा के लिए अनेक लड़ाई लड़ना है जिसके लिए सबको सजग करते हुए तैयार रहने की सलाह दिए, साथ में आर्थिक पहलू को भी मजबूती प्रदान करने की बात कही l
स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से अजाक्स संघ तहसील शाखा बलौदा के अध्यक्ष श्री लोकचंद खरे जी, संयोजक श्री पी एन गढ़ेवाल जी,
उपाध्यक्ष श्री उमाशंकर रोहिदास जी, जिला प्रचार सचिव श्री राम रतन मिलन जी, श्री सुनील नारंग जी, श्री नरेंद्र कुमार मिरी जी,श्री धर्मेंद्र पाटले जी उपस्थित रहे।

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.