➡️ मोदी सरकार धान खरीदी में रोड़ा लटका रही है - भुनेश्वर बघेल।
➡️ देश के 56 इन्च सीना वाले मोदी ने केवल देश को महंगाई दी-धनेश पाटिला।
➡️ महंगाई के कारण गैस की जगह महिलाएं चूल्हा जला रही है- क्रांति बंजारे ।
➡️ आम जनता की आवाज उठाता रहेगा- आफताब आलम खान ।
➡️ भाजपा एक राज्य में चुनाव हारा तो पेट्रोल₹ 5 डीजल पर ₹10 कटौती किया 4 राज्य में हराइये पेट्रोल डीजल ₹50 हो जाएंगे-विवेक वासनिक ।
➡️ महंगाई का विरोध हर आदमी को करना चाहिए- पुष्पा वर्मा ।
➡️ तीन काले कृषि कानून वापस लेने से किसानों की हुई जीत -सुरेश सिन्हा ।
➡️ महंगाई के कारण घर में विवाद हो रहा है -लता साहू ।
महेंद्र शर्मा बंटी- डोंगरगढ़ ब्लॉक के सिवनी कला ग्राम से मोहारा बजार तक जन जागरण पदयात्रा का कार्यक्रम अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अहवान में प्रदेश कांग्रेश कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पदम कोठारी के निर्देशानुसार, क्षेत्रीय विधायक भुनेश्वर बघेल, डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू के मार्गदर्शन में कार्यक्रम प्रभारी आफताब आलम खान की उपस्थिति एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेश सिन्हा के नेतृत्व में जन जागरण पदयात्रा किया गया और सिवनी कला और मोहारा में सभा किया जिसमें उद्बोधन देते हुए विधायक डोंगरगढ़ भुनेश्वर बघेल,पूर्व मंत्री धनेशपाटिला, कार्यक्रम प्रभारी आफताब आलम खान, एआईसीसी मेंबर क्रांति बंजारे, राजगामी संपदा के अध्यक्ष विवेक वासनिक, जिला पंचायत सदस्य पुष्पा वर्मा, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष रामचंद्र चंद्रवंशी, जिला कांग्रेस महामंत्री शिशुपाल भारती, जिला पंचायत सदस्य हर्षिता स्वामी बघेल ,महिला ब्लॉक अध्यक्ष लता साहू, पहलाद वर्मा एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश सिन्हा ने कहा कांग्रेस द्वारा जो 70 सालों में बनाया गया था
उससे 7 सालों में मोदी सरकार केवल बेचने का काम कर रही है गैस को फ्री में देकर अब जनता को ₹1000 में भराना पड़ रहा है डीजल पेट्रोल 100 के पार हो गया है खाने का तेल ₹175 बिक रहा है टमाटर हरा सब्जी सभी रोजमर्रा की चीजें की रेट आसमान छू रहा है साथ साथ आम जनता को घर बनाने का भी सपना दूर हो रहा है सीमेंट राड की रेट में भी दुगना वृद्धि कर केंद्र में बैठी मोदी सरकार केवल आम जनता की कमर तोड़ने का काम कर रही हैं जिससे आम जनता एवं गृहिणी की बजट बिगड़ गई है इसी बात को लेकर इस बात को जन जन तक पहुंचाने के लिए पूरे कांग्रेस परिवार एकजुट होकर जन जागरण पदयात्रा किया गया इस कार्यक्रम में डोगरगढ के ऊर्जावान विधायक भुनेश्वर बघेल, पूर्व मंत्री धनेश पाटिल कार्यक्रम प्रभारी आफताब आलम खान,एआईसीसी मेंबर क्रांति बंजारे, जिला पंचायत सदस्य पुष्पा वर्मा, राजगामी संपदा अध्यक्ष विवेक वासनिक, प्रदेश कांग्रेस महासचिव थानेश्वर पटीला, जिला कांग्रेस महामंत्री पंकज बांधव,
ब्लॉक कांग्रेस डोगरगढ़ ग्रामीण अध्यक्ष सुरेश सिन्हा, सिवनी कला सरपंच गोमती बाई मरकाम, जिला कांग्रेस महिला अध्यक्ष रामछतरी चंद्रवंशी, जिला पंचायत सदस्य हर्षिता स्वामी बघेल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गोकुल वर्मा ,जिला पंचायत सदस्य राम भगवान चंद्रवंशी, जिला कांग्रेस संयुक्त महामंत्री शिशुपाल भारती, विधायक प्रतिनिधि गौकरण वर्मा ,राजू वर्मा ,दीपक वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस पदाधिकारी सांमसाय टानडेकर, राजू राजपूत, पंचराम चंदेल, पहलाद वर्मा, दिनेतु जागडे, नंदू वर्मा, गौतम वर्मा ,महिला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लता साहू ,दयाल साहू, कुतुबुद्दीन सोलंकी, रमेश डाकलिया, पहलाद वर्मा, हीरादास, दिनेश पटेल, विकास साहू , तुलाराम मंडले, राजकुमार ,भुनेश्वरी साहू, कविता देश लहरे, जाना बाई, पूर्णिमा बाई, कुंवर बाई, शालिक राम मरकाम एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे ।

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.