सीएन आई न्यूज सिवनी (म. प्र.)से छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
सरकार से आए हुए अनाज के एक एक दाने को पाने के लिए गरीब हे परेशान*
*दो-तीन माह का राशन तक नहीं देते राशन दुकान के कर्मचारी*
सिवनी जिले के थाना आदेगांव क्षेत्र का है मामला
ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाया गया है की पुरवा राशन दुकान के सेल्समैन के कर्मचारियों ने ग्रामीणों के साथ की मारपीट की गई
इस उपरांत ग्रामीण एकजुट होकर के सैकड़ों की तैनात में
थाना शिकायत करने के लिए थाना प्रभारी के पास पहुंचे
आपको बता दें कि आधे गांव थाना प्रभारी राजेश दुबे का कुछ समझाने का तरीका इतना दबंग है कि उन्हें पूरे क्षेत्र में सिंघम के नाम से जाना जाता है।
Dube ka समझाने का तरीका ही इतना दबंग है कि उंगली उठा कर के तरीके से समझाना उन्हें अच्छी तरह आता है
अब देखना यह है कि क्या ग्रामीणों को न्याय मिलेगा क्या फिर चलता रहेगा दबंग राज
क्या है वीडियो देखिए इस प्रकार

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.