निक्की दीदी के द्वारा 1700 कि. मी. की 11 निशानध्वज यात्रा की जा रही है, जो कि भटलीधाम ओडिशा से श्री खाटूश्याम जी राजस्थान तक की जा रही है।
दमोह। निक्की दीदी के द्वारा 1700 कि. मी. की 11 निशानध्वज यात्रा की जा रही है, जो कि भटलीधाम ओडिशा से श्री खाटूश्याम जी राजस्थान तक की जा रही है। जिसका आगमन दमोह में 14 दिसंबर दिन मंगलवार को 4 बजे समन्ना हनुमान जी मंदिर में होगा।
जहां से यात्रा पुराना थाना, मोहन टॉकीज, घंटाघर, एवरेस्ट तिराहा, बस स्टैंड चौराहा, गायत्री गेट, किल्लाई चौराहा होते हुए विजय नगर पहुंचेगी। यात्रा में सहभागिता सुनिश्चित कर धर्म लाभ उठावें। व जिस किसी धर्मप्रेमी जनों को उपरोक्त यात्रा मार्ग पर पूजन अर्चन व अपनी अर्जी खाटू श्यामजी तक पहुचाना है वो उपस्थित होकर प्रार्थना कर सकते है।
सायं 7 बजे से कटनी की भजन मंडली द्वारा, विजय नगर दमोह में सुरेका निवास पर खाटू श्याम जी की भजन संध्या का आयोजन किया गया है। आप सभी धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं से निवेदन है कि भजन संध्या आयोजन का लाभ उठाएं। व प्रसादी ग्रहण करे। स्थान मीनू सुरेका, भ्-7, सुरेका निवास, विजय नगर। समय सायं 7 बजे, मंगलवार 14/12/2021।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.