अब तरल यूरिया खाद ड्रोन से छिड़काव करके अच्छी फसल पाई जाएगी ,श्यामवीर सिंह डीजीएम ग्वालियर,
पोरसा इफको खाद कंपनी के द्वारा तरल पदार्थ के रूप में यूरिया तैयार किया गया, जिसमें पानी में मिलाकर ड्रोन के माध्यम से खेत में छिड़काव करके अच्छी फसल पाई जा सकती है जो सस्ता भी पड़ता है और अच्छा भी रहता है ,श्यामवीर सिंह डीजीएम ग्वालियर इफको कंपनी
आज पचोरीपुर के खेतो में ड्रोन ने भरी उड़ान, किसानो ने किया ड्रोन टेक्नोलॉजी का स्वागत।
ड्रोन की अब खेतों में एंट्री हो गई है और किसानों का इलेक्ट्रॉनिक मित्र मिल गया है।
गांव पचोरीपुरा के खेतों में जैसे ही ड्रोन ने भरी उड़ान, किसान हतप्रभ होकर उसे देखते रह गए।
IFFCO और WOW Go Green की ओर से किसानों का खेतों में ड्रोन के इस्तेमाल के बारे में जानकारी दी गई,,, आज इफको खाद कंपनी के द्वारा पचौरी पुरा में तरल पदार्थ के रूप में बनाई गई यूरिया का प्रदर्शन किया इस प्रदर्शन कार्यक्रम में बतौर अतिथि श्यामवीर सिंह डीजीएम इफको कंपनी ग्वालियर, ए के सिंह चीफ मैनेजर इफको मुरैना, प्रवीण मूंदड़ा डीएमओ मुरैना , डॉ शंकर गोयनका,,महेंद्र सिंह राजपूत मुरैना ,विकास कुमार,अजय खत्री,एवं क्षेत्रीय जनता में कमलेश मिश्रा, हरि सिंह तोमर ,राम किशोर तिवारी, कमल सिंह तोमर ,रामपाल सिंह तोमर , राधा कृष्ण गुप्ता ,सहित लगभग एक सैकड़ा से अधिक किसानों ने नैनो यूरिया का प्रदर्शन को देखा और नई तकनीकी की जानकारी प्राप्त की,

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.