छुरिया-ताहिर खान:- इंग्लिश मीडियम राॅयल किड्स कान्वेंट के बच्चों ने साइंस एग्जिवेशन के रूप में अपने हुनर का प्रदर्शन कर स्कूल में आये अतिथियों का मन मोह लिया। आज के दौर में आधुनिक स्तर पर विज्ञान के क्षेत्र है जिसकी लोग कल्पना भी नहीं कर सकते चाहे वे इलेक्ट्रानिक स्तर पे हो या अन्य किसी भी क्षेत्र में हो जिसके लिए महत्वपूर्ण है दिमाग का विकास जहां छोटे से उम्र के बच्चों के अंदर हुनर एक अविस्कारक वैज्ञानिक से कम नहीं होता उनकी सोच कभी कभी बड़ों को भी मात दे जाती है जिसके फलस्वरूप आने वाले समय में अपने प्रतिभा के अनुरूप उभर कर सामने आते हैं। ऐसे में बच्चों को छोटी सी उम्र में हर छोटी-बड़ी चीजों पर उनका मनोबल बढ़ाने में कला विज्ञान बहुत जरूरी है जिससे छोटों बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को सामने लाने इससे बढ़िया विकल्प कहीं नहीं मिलता क्योंकि यहां सभी बच्चे अपने स्तर पर अपना हुनर का प्रदर्शन करते हैं हालांकि ऐसे प्रतियोगिता में कुछ ही बच्चों का चयन किया जाता है लेकिन आने वाले समय में जिनका चयन नहीं होने वाले बच्चों के अंदर पहले से बेहतर करने की लालसा उन्हें एक ऊंचे बुलंदी की ओर निमंत्रण दे जाती है इसलिए कि विज्ञान के क्षेत्र में कोई यह नहीं कह सकता कि मैं ही सबसे बेहतर हुं। इसी क्रम में बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए प्रतिवर्ष अनुसार छुरिया के इंग्लिश मीडियम राॅयल किड्स कान्वेंट स्कूल में एक प्रतियोगिता रखा गया जहां क्लास नर्सरी से लेकर दसवीं कक्षा तक के बच्चों ने एक से बढ़कर एक कला का प्रदर्शन किया।
जहां बच्चों के पालकगण भी इस प्रतियोगिता में अपने बच्चों के हुनरों को निखारने में किसी प्रकार कि कोताही न बरतकर उनके साथ अपना भी महत्वपूर्ण योगदान देकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया । वहीं आये हुए अतिथि के रूप में छुरिया हाईस्कूल के शिक्षक गण बच्चों के व्दारा बनाये गये प्रोजेक्ट को देखकर उसमें लगने वाली समाग्री व प्रोजेक्ट की जानकारी लेकर सभी बच्चों का उत्साह वर्धन किया जिससे बच्चों में हर्ष देखा गया। हालांकि कुछ ही बच्चों को चयन कर्ता द्वारा रैंक दिया गया इस प्रदर्शन प्रतियोगिता में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला के शिक्षक गण व बच्चों के पालकगण के साथ राॅयल किड्स कान्वेंट स्कूल के शिक्षक मौजूद होकर बच्चों के कला को खुब सराहा है।

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.