अंजली सिंह को मिला बेस्ट मां के अभिनय हेतु स्मार्ट सीने अवार्ड ,अरजपुरी का नाम गौरवपूर्ण कर गांव का मान बढ़ाया अंजली दीदी ने - पंकज जैन।
दल्लीराजहरा- वनांचल ग्राम अरजपुरी की एक ऐसी बेटी जिसने छालीवुड फिल्म इंडस्ट्री में नाम की महोताज नही है।गांव का मान सम्मान बढ़ाने वाली बालोद जिला की बेटी अंजली सिंह को मिला फिल्म दैहान में बेस्ट मां का रोल करने हेतु स्मार्ट सिनेमा अवार्ड।
अंजली सिंह बचपन से सांस्कृतिक कला की प्रेमी रही है जिन्होंने माया के मड़वा जैसे सुपरहिट एल्बम की है,इनकी पहली फिल्म रही कारी जिसमे लीड हीरोइन का अभिनय कर अपने कला का परचम पूरे छत्तीसगढ़ में हराया।
अंजली सिंग जी को अवार्ड मिलने से गांव का गौरव दोगुना हुआ इस हेतु आप पंकज जैन ने दूरभाष यंत्र के माध्यम से उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी एवम कहा की अंजली दीदी हमारे गांव की ही नहीं बल्कि पूरे बालोद जिले की गौरव है।उनका अभिनय छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में किसी पहेचान का महोतज नही है।
इस संदर्भ में अंजली सिंग के भाई प्रशांत चौहान जी ने कहा की मेरी बहन ने अपने घर और गांव का नही बल्कि कला जगत में पूरे बालोद जिले का नाम रोशन किया है,इससे मुझे बहुत खुशी है।
CNI News दल्ली राजहरा से प्रदीप सहारे

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.