डां प्रकाश वर्मा एम बी बी एस साल्हेवारा क्षेत्र के कांग्रेसियों ने ज पं अध्यक्ष नीना विनोद ताम्रकार के साथ अस्पताल जाकर फुल माला से स्वागत किया ।डांक्टर ने बतायी परेशानी ।
सी एन आई न्यूज साल्हेवारा से चन्द्रभूषण यदु की रिपोर्ट ।
साल्हेवारा - 20 साल पहले कांग्रेस के जोगी सरकार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोलकर को एम बी बी एस डांक्टर साल्हेवारा क्षेत्र को दिया था ।जो भाजपा के रमन सरकार के 15 साल के राज में एम बी बी एस विहिन हो गया था जिसे भूपेश सरकार ने तीन वर्षो बाद एम बी बी एस डांक्टर दिया है ।
जो पुर्व में प्रभारी डाक्टर के पद पर आसीन डांक्टर जय किशन महोबिया को राश नहीं आ रहा है जिसने नव पदस्थ डांक्टर प्रकाश वर्मा को ढाई महिने बाद भी पुर्ण प्रभार नही दिया है । जो वनांचल के लिये कुठाराघात है सभी क्षेत्र के बड़े से बड़े जनप्रतिनिधियों कलेक्टर महोदय तारन प्रकाश सिंन्हा जी को भी मांग किये थे जिसे सबकी दुआयों से डिग्री धारी होनहार डांक्टर मिला है जिसके साथ दुरव्यवहार किया जाना शर्मनाक है गोलरडीह शिविर में भी शिकायत किया गया था कि किसी को भी शासकीय दवाई नही दी जाती है लेखा जोखा का जिसे लोकेश चंद्राकर जिला पंचायत शियो ने पारदर्शी पुर्वक संचालन करंने आदेशित किया गया था कही ना कही भेदभाव पुर्ण ब्यवहार करते हुये पहले से जमे स्टाफ ऊपर से नीचे तक गहरे पानी में डुबे हुये है हिसाब अपने पास रखता है मुख्य केबिन पर खुद बैठता है वर्षो से तरसती एम बी बी एस डाक्टर के साल्हेवारा अस्पताल को फिर से एम बी बी एस विहिन करने डाक्टर वर्मा को परेशान किया जा रहा है ।इस संबध में विनोद ताम्रकार ने मनीष बघेल बी एम ओ छुईखदान से मोबाईल फोन कर संपुर्ण प्रभार दिलाने कहा तो मनीष बघेल ने जिला सी एम ओ आदेश देगे तो पुर्ण प्रभार देने की बात कही है विनोद ताम्रकार ने 3 दिन के अंदर प्रभार नहीं देने पर धरना प्रदर्शन करने की बात कही है ।
वर्षो से तड़प रही हास्पिटल को प्रभारी डाक्टर के के भरोसे में ही रखना चाह रहे है अधिकारी साल्हेवारा ब्लाक कांग्रेस के पदाधिकारियों ने जय किशन महोबिया को उनके मुल पदस्थापना लालबहादुर नगर में भेजने की बात मांग रखे है ।
क्योंकि साल्हेवारा क्षेत्र वासी अब किसी भी प्रकार से एम बी बी एस डाक्टर को खोना नही चाहतें है ।यदि अतिशीघ्र पुर्ण प्रभार नही मिलने पर
वनांचल वासी आक्रोशित नजर आये ।
डांक्टर प्रकाश वर्मा ने बताया यदि जल्द ही पुर्ण प्रभार नही दिया जाता है तो नौकरी से स्तीफा देकर चला जाऊगा ऐसे अपमानित होकर आम जनता का सेवा नही कर सकता एम बी बी एस डांक्टर बहुत दुखी दिखे उनके चेहरे पर रौनक नही दिखी ।
जबकी वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा के लिये वरदान से कम नही है पोस्टमार्टम मुलाहिजा के लिये लंबी समय लगता था जो प्रभारी डांक्टर फिर से वही दिन दिखाने वाले है ।क्षेत्रवासियों के मांग को देखते हुये प्रशासन तत्काल संबधित अधिकारी बी एम ओ सी एम ओ ब्यवस्था दुरुस्त करते हुये हुये जल्द पुर्ण प्रभार दिलाये ।शासकीय हास्पीटल पर एक क्षत्र राज का पर्दा फाश करें । हास्पील में डाक्टर वर्मा जी के स्वागत के लिये नीना विनोद ताम्रकार जनपंत पंचायत अध्यक्ष छुईखदान साल्हेवारा ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष शेर सिंह मेरावी परमात्मा दास मानिकपुरी संतोष सेन रामपुर चन्द्रभूषण यदु कमलेश जंघेल देवपुरा शिव साहु नचनिया मंगल साहु नचनिया गरीब दास कोटवार आदि लोगों ने जयकिशन महोबिया के कृत्य पर घोर निंदा करते हुये शीघ्रातिशीघ्र न्याय दिलाने शासन प्रशासन से मांग किये है
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.