Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Tuesday, January 4, 2022

खैरागढ़:-पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष का निर्वाचन आज, पालिका परिसर छावनी में तब्दील

 खैरागढ़:-पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष का निर्वाचन आज, पालिका परिसर छावनी में तब्दील



कांग्रेस भाजपा के पास दस दस पार्षदों की संख्या से रोचक मुकाबले की उम्मीद,


Styles


Emphasis


Ching


Styles


मुकाबला हुआ टाई तो किस्मत की चिट से होगा फैसला


खैरागढ़ । पालिका में आज होने वाले अध्यक्ष उपाध्यक्ष चुनाव के लिए पालिका परिसर को पूरी तरह छावनी में तब्दील कर दिया गया है । पालिका के सामने पुलिस और प्रशासन ने कड़े बंदोबस्त करतें सुरक्षा के लिए बेरिकेटस लगाए है। एसडीएम लवकेश ध्रुव, पुलिस बल की उपस्थिति में मंगलवार को पालिका कार्यालय में अध्यक्ष उपाध्यक्ष निर्वाचन की तैयारियाँ पूरी की गई । मतगणना के दौरान हुए। हंगामें के चलते इस बार अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था और बल तैनात किए जाएगें । ताकि हर विपरीत परिस्थिति से निपटा जा सके । इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती के निर्देश भी दिए गए हैं। पालिका चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के दस दस पार्षद जीतकर आए हैं। बहुमत के लिए आंकड़े जुटाने में फिलहाल दोनों ओर से कोई संकेत नहीं मिलें है। ऐसे में आज अध्यक्ष पद हथियानें के लिए दोनों ओर से तगड़ी नाकेबंदी की गई है । अध्यक्ष उपाध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू होगी ।


कड़े पहरे के बीच पहुंचेंगे पार्षद

पालिका चुनाव में मतगणना के बाद दोनों दलों के दस दस पार्षदों ने जीत दर्ज की है। बहुमत से दूर दोनों दलों ने पार्षदों में तोड़फोड़ रोकनें मतगणना के बाद से ही पार्षदों को उठाकर भूमिगत कर दिया है। आज दोनों दलों के पार्षद सीधें मतदान के दौरान ही पालिका कार्यालय पहुँचेंगें ऐसी तैयारी दोनों ओर से की गई है। अध्यक्ष उपाध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया 11 बजें से प्रारंभ होगी। सवा 11 बजें से अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए नाम निर्देशन, 11.45 से नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा, 11.55 से नाम वापसी 12.5 से निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन एवं मतपत्र तैयारी, और दोपहर सवा बारह बजे से पौनें एक बजे तक मतदान एवं मतदान समाप्ति के बाद मतगणना एवं परिणामों की घोषणा होगी। बताया गया कि निर्वाचन कार्यक्रम के आधार पर ही दोनों दलों में व्यापक तैयारियां की गई है । अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए दोनों दल पदाधिकारियों के कड़े पहरें में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष प्रत्याशियों को लेकर पालिका पहुँचेगी। इसके बाद दोनों दलों के पार्षद एक साथ मतदान करने पहुँचेंगे ।


दोनों दलों ने नहीं खोलें पत्ते


पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष के लिए पार्षद के बीच नाम तैयार करने दोनों दलों ने फिलहाल अपने पर्ने नहीं खोले हैं। फूट और तोड़फोड़ रोकनें दोनों दलों की ओर से आज सुबह ही अध्यक्ष उपाध्यक्ष का नाम तय होने की जानकारी मिली है। बताया गया कि इसको लेकर भाजपाई पार्षदों में हंगामा भी हो चुका है। भाजपा की ओर से अध्यक्ष पद के लिए चंद्रशेखर यादव और विनय देवांगन के बीच ही फैसला होना तय माना जा रहा है। तो उपाध्यक्ष पद के लिए विनय देवांगन और रेखा गुप्ता के नाम सर्वाधिक पसंद में बताए जा रहे हैं । कांग्रेस से दीपक देवांगन पुरुषोत्तम वर्मा के नामों की चर्चा है यहाँ अप्रत्याशित नाम भी सामने आ सकता है। उपाध्यक्ष पद के लिए सुमन पटेल का नाम आगे बताया जा रहा है।


टाई हुआ मुकाबला तो चिट से होगा फैसला


दस दस पार्षदों के फेर में फंसे भाजपा कांग्रेस में पालिका अध्यक्ष का फैसला अगर टाई की स्थिति में रहा तो अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का फैसला चिट से ही संभव होगा। बताया गया कि अध्यक्ष प्रत्याशियों के बराबर मत पाए जाने के बाद ऐसी स्थिति बनी तों फिर किस्मत की चिट से पालिका का अध्यक्ष तय होगा। इसको लेकर भी शहर में इस रोचक मुकाबलें पर सभी की निगाहें टिकी हुई है ।

*सीएनआई खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट*

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad