पिथौरा_मॉर्निंग क्रिकेट क्लब के द्वारा एक दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन
पिथौरा में मॉर्निंग क्रिकेट क्लब के द्वारा एक दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिस के मुख्य अतिथि सत्येंद्र मिश्रा विशेष अतिथि विजय गौतम दिनेश साहू थे समस्त अतिथियों द्वारा पूजन अर्चन कर प्रतियोगिता का आरंभ किया गया
पहला मैच सीजी फॉरेस्ट और दिघेपुर के बीच हुआ जिसमें दिघेपुर सीजी फॉरेस्ट को पराजित किया सभी मैच संघर्षपूर्ण रहा और फाइनल मैच मॉर्निंग क्रिकेट क्लब एवं दिघेपुर के बीच हुआ दिघेपुर ने 6 ओवर में 68 रन बनाएं इसके जवाब में मॉर्निंग क्रिकेट टीम ने महज है 37 रन ही बना पाई और दिघेपुर विजय हुई
फाइनल का मैन ऑफ द मैच दिनेश साहनी रहे और मैन ऑफ द सीरीज प्रदीप साहू को दिया गया समापन समारोह के मुख्य अतिथि सत्येंद्र मिश्रा विशेष अतिथि लक्ष्मी कांत सोनी मोनू नारंग मनमीत छाबड़ा राजेश चौधरी रामलाल पटेल रमेश श्रीवास्तव आदि थे कार्यक्रम का संचालन दिनेश साहू द्वारा किया गया इस प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार ₹8000 एवं द्वितीय पुरस्कार ₹4000 रखा गया था इस आयोजन को सफल बनाने में सावन श्रीवास्तव रोशन कौशल गीतेश डीगेश सैलू कोसरिया रोमन साहू हरकेश निर्मलकर शैलेंद्र सिन्हा भोजराज डडसेना प्रदीप साहू प्रांशु मिश्रा राजू निर्मलकर दिनेश कालसा अविनाश पटेल मोहनदास आदि थे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.