Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Tuesday, February 1, 2022

जिला दुर्ग - महापौर परिषद के सलाहकार समिति का गठन, सभी विभाग में सात-सात सलाहकार रिसाली निगम के अध्यक्ष ने जारी की सूची...

जारी सूची में सात-सात पार्षदों को सलाहकार के रूप में लिया गया है।...



रिसाली -  नवगठित नगर पालिक निगम रिसाली में विकास व अन्य विषयों पर एमआईसी सद्स्य पहले मंत्रणा करेंगे। इसके लिए अलग-अलग विभागवार सलाहकार समिति का गठन किया गया है। 




निगम सभापति केशव बंछोर ने समिति में सद्स्यों (पार्षद) को नियुक्त करते हुए सूची को सार्वजनिक किया है। जारी सूची में सात-सात पार्षदों को सलाहकार के रूप में लिया गया है।

निगम सभापति ने जल कार्य विधि तथा सामान्य प्रशासन विभाग प्रभारी चंद्रभान सिंह ठाकुर की नेतृत्व वाली समिति में सलाहकार के रूप में पार्षद विनय नेताम, टीकम सिंह साहू, डोमन लाल बारले, रेखा देवी, सरिता देवांगन, ममता बाई सिन्हा व गजेन्द्री कोठारी को नियुक्त किया है। 


इसी तरह स्वास्थ्य तथा चिकित्सा एवं स्वच्छता विभाग प्रभारी गोविन्द चतुर्वेदी के विभाग में चंद्रप्रकाश सिंह(निगम), रोहित कुमार, जमुना ठाकुर, रंजीता बेनुआ, पार्वती महानंद, ओमप्रकाश मिर्झा व हरिशचंद्र को शामिल किया है।




राजस्व बाजार व वाहन प्रभारी विलास राव बोरकर के विभाग में एम.डी. जाहीर अब्बास, अनिल कुमार, डाॅ. सीमा साहू, शीला नारखेड़े, चंद्रप्रकाश सिंह(निगम), ओमप्रकाश मिर्झा, सुनंदा चन्द्राकर, आवास पर्यावरण एवं लोक निर्माण प्रभारी अनुप डे के विभाग में संजू कुमार नेताम,

 

अनिल कुमार, सारिका साहू, ममता यादव, शीला नारखेड़े, सुनंदा चंद्राकर, शैलेन्द्र कुमार साहू, एमआईसी सद्स्य सनीर साहू शिक्षा, खेलकुद तथा युवा कल्याण विभाग में टीकम सिंह साहू, डोमन लाल बारले, डाॅ. सीमा साहू, सरिता देवांगन,

 

रोहित कुमार, धर्मेन्द्र भगत, खिलेन्द्र चंद्राकर, महापौर परिषद के परमेश्वर कुमार पुर्नवास तथा नगर नियोजन, उद्धानिकी तथा संचार विभाग में एम.डी. जाहीर अब्बास, संजू कुमार नेताम, चंद्र प्रकाश सिंह निगम, ममता यादव, रेखा देवी, 


मनीष यादव व विधि यादव, खाद्यय नागरिक आपूर्ति एवं विद्युत प्रभारी सोनिया देवांगन के विभाग में विनय नेताम, अनिल कुमार, पार्वती महानंद, रंजीता बेनुआ, शीला नारखेड़े, 


माया यादव, हरिशयंद और महिला बात विकास एवं समाज कल्याण तथा आजीविका विभाग प्रभारी ईश्वरी साहू के विभाग में एम.डी. जाहीर अब्बास, रोहित कुमार, 


डाॅ. सीमा साहू, जमना ठाकुर, सारिका साहू, रमा साहू व सविता ढवस को सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है।

------------------------------------------------------------

नगर पालिक निगम रिसाली/जनसंपर्क विभाग/ 01 फरवरी 2022/क्रं.-02/शैलेश साहू/मुकेश देशमुख




लुकेश साहू सी.एन. आई. न्यूज दुर्ग जिला ब्यूरो छ.ग. खबरों एवं विज्ञापनो हेतू सम्पर्क करें  मो.8103945853 मेल lukeshsahu853@gmail.com

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad