36 घंटे बाद नदी में डूबे छात्र का शव बरामद
(शिवशंकर पाण्डेय जिला ब्यूरो)
बालाघाट।कभी कभी मौजमस्ती करते समय छोटी सी लापरवाही जानलेवा साबित हो जाती है।ऐसा ही एक हादसा 17 वर्षीय छात्र के साथ हुआ जो नदी में नहाते समय गहरे पानी में जाने से डूब गया जिससे छात्र असमय मौत के मुंह में समा गया।इसके पहले भी कई नवयुवक पिकनिक मनाते समय दुर्घटना के शिकार होकर मौत के मुंह मे समा गए हैं लेकिन इसके बावजूद पिकनिक बनाने का भूत नवयुवकों के सिर से नही उतरता।ऐसा ही एक हादसा पिकनिक मनाने गए सात दोस्तों में से एक के साथ हो गया,जो नदी में नहाते नहाते गहरे पानी मे चला गया जहां वह डूब गया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी जिसकी तलाश रेस्क्यू टीम पिछले 36 घण्टे से कर रही थी लेकिन नदी में ज्यादा पानी होने व तेज बहाव के चलते शव को खोजने में परेशानी हो रही थी।अंततः रविवार की सुबह शव बरामद कर लिया गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार नैनसिंह पिता बसंत अहिरवार 17 वर्ष ग्राम पाथर सिहोरा थाना नैनपुर जिला मंडला निवासी है जो कक्षा 12वीं का छात्र था। शुक्रवार को नैनसिंह अपने दोस्तों के साथ दोपहर करीब दो बजे पिकनिक मनाने के लिए पादरीगंज से प्रवाहित होने वाली वैनगंगा नदी किनारे आया हुआ था। इसी दौरान नैनसिंह नदी के पानी में नहा रहा था कि गहरे पानी में चले जाने से डूब गया। घटना की सूचना उसके साथियों द्वारा चांगोटोला पुलिस को दी गई। पुलिस ने सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर नैनसिंह को पानी में तलाश किया। लेकिन पानी का तेज बहाव के कारण शव का कही अता पता नहीं चल पाया था। जिसके चलते बालाघाट मुख्यालय से होमगार्ड और एसडीआरएफ साथ मे जबलपुर की टीम को बुलाया गया है जो लगातार खोजने में लगे थे।
36 घंटे के बाद नदी से शव बरामद
पुलिस ने बताया कि नैनसिंह अहिरवार के नदी में डूबने की जानकारी मिलते ही बालाघाट से होमगार्ड टीम और एसडीआरएफ टीम को बुलाकर शनिवार की सुबह से रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया गया था। जो करीब 36 घंटे तक चला।टीम के कड़े मशक्कत के बाद शव को बरामद किया गया।चूंकि में अधिक पानी के चलते तेज बहाव के कारण टीम को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
12वी का पेपर खत्म होने के बाद अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था छात्र
नैनसिंह अहिरवार अपने छः दोस्तो के साथ मंडला जिले के नैनपुर थाना पाथर सिहोरा निवासी बालाघाट जिले के चांगो टोला थाना स्थित वैनगंगा नदी के घाट पर पिकनिक मनाने के लिए 11 मार्च के घर से निकले थे।लेकिन नदी में तेज बहाव व अधिक पानी के चलते नैनसिंह गहरे पानी में चला गया जहां से वह निकल न सका जिसकी जानकारी दोस्तों ने पुलिस को दिया।जिसका शव 36 घंटे की खोजबीन के बाद रविवार की सुबह बरामद किया गया।पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दिया है।

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.