थाना पिथौरा अपराध क्रमांक 55/2022 धारा 20(ख) नार. एक्ट
- 05 किलो गांजा किमत 50000हजार रूपये का जप्त।
- थाना पिथौरा जिला महासमुन्द की कार्यवाही
-श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विवेक शुक्ला के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति मेघा टेम्भुरकर एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री विनोद मिंज के मार्गदर्शन पर अवैध रूप से मादक पदार्थ परिवहन करने में अंकुश लगाने हेतु थाना पिथौरा में स्टाफ के द्वारा मादक पदार्थ पर कार्यवाही हेतु आने जाने वालों वाहनों की सघन जांच एवं चेकिंग आज दिनांक 13/03/2022 के प्रात: 09/25 बजे बार रोड ओव्हर ब्रिज के पास की जा रही थी। कि मुखबीर सुचना के आधार पर बसना की ओर से अवैध मादक पदार्थ जैसे गांजा दो व्यक्ति मोटर सायकल में लेकर आ रहे हैं कि सुचना पर संदिग्ध मोटर सायकल क्रमांक CG 04 HK 3248 को रोक कर चेक किया गया जिसमें बैठे व्यक्तियों द्वारा अपना नाम मनीष वर्मा पिता रामविलास वर्मा उम्र 24 साल साकिन परपोड़ी थाना परपोड़ी जिला बेमेतरा एवं दुसरा प्रशांत चौबे पिता दिनेश कुमार चौबे उम्र 19 साल साकिन साई मंदिर के पास गुढ़ियारी थाना गुढ़ियारी जिला रायपुर का होना बताया गया एवं हिकमत अमली से पुछताछ करने पर मोटर सायकल में सीट के अंदर छुपा कर अवैध रूप से गांजा बिक्री करने उड़िसा राज्य से बेमेतरा छ.ग. में बिक्री करने हेतु लेकर जाना बताया की आरोपीयों का कृत्य अपराध धारा 20(ख) नार. एक्ट का पाये जाने से कार्यवाही के तहत आरोपीयों से परिवहन किये जा रहे 05 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा किमती 50000 रूपये एवं मोटर सायकल क्रमांक CG 04 HK 3248 किमती 20000 रूपये, दो नग मोबाईल किमती 7000 रूपये , एवं नगदी रकम 500 रूपये जुमला 77500रूपये समक्ष गवाह जप्त किया जाकर आरोपीयों को आज दिनांक 13.03.2022 के 12:10, 12:15 बजे विधिवत गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांण्ड पर भेजा गया है । उक्त कार्यवाही में निरीक्षक गोपाल धुर्वे सउनि सिकन्दर भोई प्र.आर. 18 दयासागर भोई आर. 394 उमेश साहू, 923 मिहिर बिसी ,794 महेन्द्र यदु, साईबर सैल के आरक्षक देवनारायण कोसरिया एवं आरक्षक शैलेश ठाकुर सैनिक 214 राकेश मिश्रा योगदान रहा

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.