Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Sunday, March 13, 2022

सनातन संस्कृति के प्रतीक भारतीय नववर्ष को ऐतिहासिक व भव्य रूप से मनाने हेतु बैठक।

 सनातन संस्कृति के प्रतीक भारतीय नववर्ष को ऐतिहासिक व भव्य रूप से मनाने हेतु बैठक।




दल्लीराजहरा :- सर्वसामज समरसता समिति द्वारा आगामी दिनों में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय नववर्ष महोत्सव में व्यक्ति व्यक्ति, समाज समाज  की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु सनातन धर्म परंपरा के संवाहक नगर के सभी जाति संगठनों की एक आवश्यक बैठक स्थानीय श्री जलाराम मंदिर में आहूत की गई | उक्त बैठक में अमूमन नगर के सभी समाज प्रमुखों ने भाग लिया | उपस्थित समाज प्रमुखों के द्वारा  खुलकर नववर्ष के सम्बन्ध में अपने विचार व सुझाव प्रस्तुत किया गया| 




सबने एकमत से आगामी भारतीय नववर्ष को बहुत धूमधाम से मनाने पर जोर दिया| विशेषतः 01 अप्रैल को नगर के 60 स्थानों पर आयोजित होने वाले सामूहिक भारत माता की आरती व दीपोत्सव के आयोजन में बढ़ चढ़कर भागीदारी देने की बात कही गई| सर्व समाज समरसता समिति द्वारा सनातन धर्म संस्कृति से सरोकार रखने वाले सभी जाति संगठनों से समिति के सदस्यता अभियान के तहत अनिवार्य रूप से 1000/- आजीवन सदस्य या 2000/- देकर संरक्षक सदस्य बनने की अपील किया गया| इसके अलावा सभी समाज के सदस्यों से भारतीय नववर्ष के सफल आयोजन हेतु तन मन धन से सहयोग करने व समर्पण राशि भेंट करने की भी अपील किया गया| 



आज के बैठक में सर्व समाज समरसता समिति के पदाधिकारियों के अलावा अन्य समाज के पदाधिकारी के रूप में सर्व श्री छेदी राम मालेकर जी (श्री रविदास समाज ),  श्री जीवन यादव जी ( ठेठवार समाज ),  श्री राम कल्याण सिन्हा जी, श्रीमती चित्रलेखा सिन्हा जी,  श्री बृजलाल सिन्हा जी ( श्री डड़सेना कलार समाज), श्री अंकालू राम देवांगन जी ( श्री देवांगन समाज), श्री तोरण लाल साहू जी, श्री राधेश्याम साहू जी ( श्री तहसील साहू संघ), श्री घनश्याम पारकर जी, श्री गोपी निषाद जी, श्रीमती देवन्तीन पारकर जी ( श्री निषाद समाज ), श्री कुलदीप सिंग जी, श्री गुरमेल सिंग रंधावा जी ( श्री सिख्ख समाज), श्री एम एस श्रीजीत (श्री मलयाली समाजम) श्री भुनेश्वर निर्मलकर जी, श्री प्रेम सिंग जी, श्री नरेश रजक ( श्री निर्मलकर समाज),  श्री दशनाथा महंता जी (श्री उत्कल समाज), श्री मुकेश खस जी ( श्री चिकवा समाज) उपस्थित थे।





CNI News दल्ली राजहरा से प्रदीप सहारे

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad