Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Wednesday, March 30, 2022

नव वर-वधुओं को आशीर्वाद देने पहुंची प्रदेश की महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री।

 नव वर-वधुओं को आशीर्वाद देने पहुंची प्रदेश की महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री। 




मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से प्रत्येक वर्ग के लोग हो रहे लाभान्वित: श्रीमती अनिला भेड़िया। 


दल्लीराजहरा  :- मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जिला मुख्यालय बलरामपुर के हाईस्कूल ग्राउण्ड में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 280 जोड़े जिसमें 263 हिन्दू एवं 17 ईसाई रीति रिवाज से विवाह सम्पन्न हुआ। इस समारोह में प्रदेश की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया नवविवाहित वर-वधु को आशीर्वाद देने पहुंची। इस दौरान उन्होंने नव दम्पतियों को आशीर्वाद देते हुए सफल वैवाहिक जीवन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।




महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज काफी खुशी का दिन है, जहां हम सभी 280 जोड़ों के विवाह कार्यक्रम में उपस्थित हुए हैं एवं इनके विवाह के साक्षी बनने आये हैं। मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना में सभी समाज के लोग जुड़ रहे हैं, जहां अनेकता में एकता देखने को मिल रहा है तथा प्रत्येक वर्ग के लोग इस योजना का लाभ ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह की अनुदान राशि को 15 हजार बढ़ाकर से 25 हजार रूपए एवं दिव्यांग नवदम्पतियों हेतु अनुदान की राशि 25 हजार से 50 हजार रूपये कर दी गई है। हमारे प्रदेश में अधिकतर गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवार निवास करते हैं, जिन्हें अपने बच्चों के बड़े होने पर शादी की चिंता सताती रहती थी। आज इस योजना से विभिन्न वर्गों के लोग लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने नवदम्पतियों से कहा कि आप लोग दो परिवारों को संवारने का काम करने वाले हैं। उन्होंने नव वधुओं से कहा कि आपको ससुराल में सास को अपनी मां के जैसे ही सम्मान और प्यार देना है। पति-पत्नी का रिश्ता एक अटूट रिश्ता है, यदि आपस में कोई नोक-झोंक होती है तो उसे प्यार एवं सामंजस्य से समाधान करें।




सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं रामानुजगंज विधायक श्री बृहस्पत सिंह ने सभी नव दम्पतियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शादी एक पवित्र रिश्ता है, आप लोग एक-दूसरे पर भरोसा कर सुखी वैवाहिक जीवन यापन करें। उन्होंने इस आयोजन के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई दी। संसदीय सचिव व सामरी विधायक श्री चिन्तामणी महाराज ने भी सभी नवदम्पतियों को साधुवाद दी एवं वैवाहिक जीवन को सफल बनाने की कामना की।




इस अवसर पर जिला पंचायत की स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास कल्याण समिति की सभापति श्रीमती गीता सोनहा, कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू, वनमडलाधिकारी श्री विवेकानन्द झा, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रीता यादव, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर श्री भरत कौशिक, रामानुजगंज श्री गौतम सिंह, शंकरगढ़ श्री प्रवेश पैंकरा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री जे.आर.प्रधान, महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, गणमान्य नागरिक सहित भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।







CNI News दल्ली राजहरा से प्रदीप सहारे

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad