सोनिया गांधी जनसंपर्क यात्रा के दौरान आज रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने मनमोहन सिंह बख्शी वार्ड एवं अनुपम गार्डन में किया दौरा
विधायक विकास उपाध्याय स्वयं जनता के बीच पहुच रहे जनता ने विधायक की स्नेह,सादगी और मिलनसार छबि से जनता स्वयं उन्हें अपने वार्डो में बुला रही है
रायपुर/ 30 अप्रेल 2022 विकास है तो विश्वास है जनता ने विधायक विकास उपाध्याय को अपने बीच पाकर कहा कि स्नेह,सादगी और मिलनसार छबि वाला विधायक विकास उपाध्याय विश्वाश का दूसरा नाम है।ये निश्चित ही समस्या का समाधान हर स्तर पर करेगे।
जनता ने कहा विकास है तो विश्वाश है वार्ड की समस्या का निश्चित होगा समाधान
विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि सोनिया गांधी जनसम्पर्क यात्रा लगातार जारी है अब तक आधे से अधिक वार्डो में पहुचकर जनता से रूबरू होकर उनकी समस्या पानी,सफाई आदि समस्या का तत्काल निवारण किया गया।जनता स्वयं पहुच कर अपनी समस्या बताते है
और वार्ड में आने कहते है समस्या की जानकारी होने पर तुरंत उस वार्ड में पहुचकर दौरा कर अधिकारियों को जगह पर बुलाकर समस्या का किया जारहा है समाधान।
आज सोनिया गांधी जनसम्पर्क यात्रा शहीद मनमोहन सिंह बख्शी वार्ड कोटा में कर पानी की समस्या का किया गया समाधान इसके साथ ही विधायक ने वार्ड वासियो को बताया
कि काँग्रेस ने जनता को बसाने का काम किया है तोड़ने का नही प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने सबसे पहले पट्टा देने का काम किया ये पट्टा देकर ठोस ओर मजबूती के साथ जनता को बसाया गया,
राजीव गांधी ने भी यही भूमिका अपनाते हुए पट्टे का नवीनीकरण कर उन्होंने बसाया है आज भी कांग्रेस का पट्टा काबिज है जनता के पास आपको यहाँ से कोई नही हटा सकता काँग्रेस सिर्फ और सिर्फ जनता को बसाने का काम की है
गरीबो का मकान तोड़ना बीजेपी का काम है काँग्रेस का नही। इसके पश्चात अनुपम गार्डन में भी सोनिया गांधी जनसम्पर्क यात्रा कर बताया गया कि काँग्रेस ठोस ओर मजबूत कार्य करती है।
काँग्रेस आम जनता की सुख सुविधाओं का उनको आगे बढ़ाने का,महिला शसक्तीकरण को मजबूत करना,प्रत्येक व्यक्ति को राशन कार्ड के माध्यम से राशन,बिजली बिल हाफ ओर शिक्षा के क्षेत्र में सरकारी इंग्लिश स्कूल खोल आम जनता अपने बच्चो को इस स्कूल में पढ़कर कम फीस पर उच्च शिक्षा प्रदान कर रही है।
आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 50 नए सरकारी इंग्लिश स्कूल खोलने की घोषणा किये जिससे प्रत्येक व्यक्ति को आसानी से शिक्षा प्राप्त हो सके।ऐसे काम जनता के हित मे मजबूती के साथ काँग्रेस पार्टी करती आरही है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.