Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, May 7, 2022

ठेठवार महासभा राजिम के प्रदेशाध्यक्ष महासचिव कोषाध्यक्ष 16 मई महासभा की बैठक का आमंत्रण कार्ड‌‌‌ लेकर पहुंच रहे सामाज प्रमुखो के बीच ।

 ठेठवार महासभा राजिम के प्रदेशाध्यक्ष महासचिव कोषाध्यक्ष 16 मई महासभा की बैठक का आमंत्रण कार्ड‌‌‌ लेकर पहुंच रहे सामाज प्रमुखो के बीच ।



सी एन आई न्युज साल्हेवारा से चन्द्रभूषण यदु की रिपोर्ट ।


साल्हेवारा - छत्तीसगढ़ ठेठवार महासभा राजिम का आयोजन 16 मई को राजिम मुख्यालय पर रखा गया है ।


जिसकी आंमत्रण कार्ड लेकर सभी राज प्रमुखों के बीच प्रदेश अध्यक्ष गुलेंन्द्र यादव, प्रदेश महासचिव समलिया यादव प्रदेश कोषाध्यक्ष  दाऊ राम यादव ,वनांचल साल्हेवारा क्षेत्र पहुंच कर ठाकुर टोला राज अध्यक्ष एवं प्रदेश प्रवक्ता चन्द्रभूषण यदु को आंमत्रण कार्ड‌‌‌ देकर महासभा में भाग लेने का न्योता दिये है ।

  वहीं लांजीराज पहुंच कर कोचेवाही के कार्यवाहक अध्यक्ष भरत यादव को आंमत्रण दिये है जो बालाघाट जिले मध्यप्रदेश में आता है ।


  ऐसा पहला अवसर है जो प्रदेश पदाधिकारी खुद चलकर समाज प्रमुखों के गृह ग्रामों में पहुंच कर आंमत्रित कर रहे है जिससे लगता है समाज को एक नई दिशा निर्देश जारी किया जा रहा है इसके पहले भी महासभा वार्षिक अधिवेशन संपन्न हुआ करता था जो डाक के माध्यम से ही आंमत्रण कार्ड‌‌‌ भेज दिया जाता था जो कभी बैठक संपन्न होने के पश्चात भी मिलता था ।जिससे कई समाजिक बंधु बैठक से वंचित हो जाते थे । 

  पहले मर्तबा 200 किलोमीटर दूर लांजीराज पहुंचे पदाधिकारियों का कोचेवाही के राज अध्यक्ष भरत यादव के नेतृत्व में समाजिक बंधुओं ने जोरदार स्वागत सत्कार करते हुये पुष्प माला से आत्मीय स्वागत किया गया ।


   कोचेवाही के राधाकृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए सभी समाजिक बंधुओं ने जोरदार भगवान कृषण का जयकारा लगाया । तत्पश्चात समाज के वार्षिक अधिवेशन में आने का सभी को न्योता गुलेंन्द्र यादव ने दिया ।

  जिसका स्वागत सभी समाजिक बंधुओं ने ताली बजाकर कर सम्मान किये समाज को प्रेरणादायक अध्यक्ष महोदय ने उद्धबोधन दिया समाज का विकास एवं समाज सुधार पर विशेष ध्यान देने की बात कही इस मौके पर समाज प्रमुख लोगों की उपस्थिति बनी रही जिसमें लांजीराज के भरत यादव ,संतोष यदु मिथलेश यादव भरोसा यादव संतोष यादव पौसेरा टेकराम यादव कोचवाही चन्द्रभूषण यादव मंदिर समिति के अध्यक्ष ,नंदकुमार यादव सचिव ,सहित भारी संख्या में समाजिक बंधुओं की मौजूदगी रही ।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad