Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, May 7, 2022

दुर्ग: निगम क्षेत्र में जन समस्या समाधान शिविर 9 मई से 8 जून तक वार्डो के क्लस्टर में लगाया जाएगा जनप्रतिनिधि और अधिकारी वार्ड भ्रमण भी करेगे... .

नगर निगम दुर्ग सीमा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 60 वार्डों के क्लस्टर में  शिविर में पेयजल ,स्ट्रीट लाइन,टेक्स ,निराश्रित पेंशन,राशन कार्ड,सफाई कार्य,गुमास्ता लायसेंस,नामांतरण एवं शासन की योजनाओं से सम्बंधित समस्याओं एवं मांग हेतु आवेदन प्रस्तुत कर सकते है  जन समस्या समाधान शिविर का आयोजन...




दुर्ग/ 06 मई/ निकाय क्षेत्रान्तर्गत आम नागरिकों को राज्य शासन की महत्वकांक्षी योजनाओ का लाभ प्रदान करने एवं निगम से सम्बंधित मूलभूत समस्याओं/ मांग का निराकरण करने के उद्देश्य से वार्डवार "जनसमस्या समाधान शिविर।नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत आने वाले 60 वार्डों में नगर निगम द्वारा लोगों की समस्याओं को सुनने और उसका त्वरित निराकरण करने के लिए अब वार्डो के क्लस्टर  में जन समस्या समाधान शिविर लगाया जाएगा


 जिसकी शुरुआत 9 मई से की जाएगी जिसको लेकर पूरी तैयारियां नगर निगम दुर्ग के द्वारा कर ली गई है, नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने बताया कि नगर निगम दुर्ग सीमा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 60 वार्डों के क्लस्टर में  शिविर में पेयजल ,स्ट्रीट लाइन,टेक्स ,निराश्रित पेंशन,राशन कार्ड,सफाई कार्य,गुमास्ता लायसेंस,नामांतरण एवं शासन की योजनाओं से सम्बंधित समस्याओं एवं मांग हेतु आवेदन प्रस्तुत कर सकते है  


जन समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत नगर निगम के द्वारा प्रतिदिन 9 मई से 8 जून तक वार्डों  शिविर लगाया जाएगा शिविर में 9 मई चंद्रशेखर आजाद स्कूल पंचशील नगर वार्ड क्रमांक 56 ,01 एवं 0 2 


10 मई गया बाई स्कूल गया नगर दुर्ग, वार्ड क्रमांक 3, 4, एवं 5 

11 मई शासकीय तिलक स्कूल बैगा पारा दुर्ग वार्ड नंबर 6,7, 8, 

12 मई पंडित मोतीलाल नेहरू स्कूल शंकर नगर वार्ड नंबर 9, 10 , 11 

13 मई तुला राम स्कूल आर्य नगर दुर्ग वार्ड 12,13

 17 मई शासकीय स्कूल सिकोला भाटा वार्ड 14, 15 ,16


 18 मई मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय उरला वार्ड 57, 58

 19 मई शीतला मंदिर शांति नगर दुर्ग वार्ड 17 18 19

20 मई मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय आदित्य नगर वार्ड 20 21 22 

23 मई सिंधी धर्मशाला स्टेशन रोड दुर्ग वार्ड 23 24 25 26 


24 मई यादव छात्रावास दुर्ग वार्ड 27 28 29 

25 मई महात्मा गांधी स्कूल मोती काम्पलेक्स दुर्ग वार्ड 30 31 32 

26 मई कंडरा भवन शिव पारा दुर्ग वार्ड 33 34 35 27 मई मोहन बाल मंदिर गंजपारा दुर्ग वार्ड 36 37 38 

30 मई डॉक्टर भीमराव अंबेडकर भवन कसारीडीह वार्ड नंबर 39, 40 41


31 मई शासकीय प्राथमिक शाला कसारीडीह स्कूल दुर्ग वार्ड 42 43 44

1 जून स्वामी विवेकानंद भवन पद्मनाभपुर  दुर्ग वार्ड 45 46

 2 जून शासकीय गुरु नानक स्कूल रायपुर नाका वार्ड 47 48 


3 जून मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय बोरसी वार्ड 49 50 51 52 

6 जून शासकीय प्राथमिक शाला पोटीयाकला दुर्ग वार्ड 53 54

 7 जून साहू भवन बजरंग चौक पुलगांव वार्ड 55 


8 जून शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कातूलबोड वार्ड 59 एवं 60 में नगर निगम की राजस्व टीम और जल प्रदाय शाखा की टीम सहित स्ट्रीट लाईट, टैक्स, निराश्रित पेंशन, राशनकार्ड, सफाई कार्य, गुमास्ता लायसेंस, नामांतरण एवं शासन की योजनाओं से सम्बंधित समस्याओं एवं मांग हेतु आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।


टीमों के द्वारा प्रत्येक वार्ड में पहुंचकर लोगों की समस्याओं को सुनकर तत्काल निराकरण किया जाएगा जिससे लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी नगर निगम के द्वारा वार्ड के सभी वार्ड पार्षदों को सूचित कर दिया गया है जिससे शिविर में ज्यादा से ज्यादा लोगो की समस्याओं का समाधान आसानी से हो सके


No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad