कवर्धा वन विकास निगम के पंडरिया परिक्षेत्र के रहमान कापा कक्ष क्रमांक 497 मे सैगोन प्लान टेशन मे सैकड़ों एकड़ भूमि पर अवैध कब्जा।
कवर्धा छत्तीसगढ़ कवर्धा वन विकास निगम के पंडरिया परिक्षेत्र के रहमान कापा बिट कक्ष क्रमांक 497 एरिया 134 हेक्टर 325 एकड़ वन भूमि हैं। जहाँ पर सन् 2009-10 मे सैगोन वृक्ष रोपण किया गया था।सैगोन प्लान टेशन को ट्रेक्टर से समतल कर लगभग 100 एकड़ वन भूमि में अवैध कब्जा कर खेती किया जा रहा है। अवैध कब्जे कि शिकायत पूर्व में रहमान कापा के निवासी द्वारा किया गया था। ग्रामीणों और अवैध कब्जा धारियों के बिच बड़ी लड़ाई हो चुकी हैं।लेकिन वन विकास निगम के अधिकारी द्वारा कार्यवाही नहीं किया गया।अवैध कब्जा के साथ किमती वृक्षों की अवैध कटाई हो रही हैं। अवैध कब्जा भूमि पर ट्यूबवेल का उतखनन् किया गया है। ग्रामीणों की मांग हैं कि अवैध कब्जा हटाया जाए।इस संबंध में कवर्धा वन विकास नियम के उप प्रबंधक श्री पितांबर साहू से संपर्क किया गया उन्होंने बाईट देने से इंकार कर दिया। CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट.


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.