झोलाछाप डाक्टर की ये कैसी करस्तानी मटिया के सड़क किनारे खुले मे फेक दिए हजारो घातक नीडिल व सीरिज कार्यवाही की उठी मांग , एसडीएम ने कहा जांच कर करे कार्यवाही
गुण्डरदेही । ब्लाक के ग्राम ग्राम मटिया ( माहुद) के प्रवेश द्वार के सामने ही सड़क किनारे पर मेडिकल वेस्ट सिरीज और निडिल जैसे घातक चीजों को खुले में फेंक दिया गया है यह साफ तौर पर कहा नहीं जा सकता की यह किसका है और ऐसी घातक चीजों को एक बार उपयोग करने के बाद उसको पूरी तरह से नष्ट किया जाता है लेकिन यहां किस डॉक्टर की या किस व्यक्ति की बड़ी लापरवाही के चलते खुले में ही सीरींज व निडील को फेंक दिया गया है डॉक्टरों को भगवान का दूसरा रूप कहा गया है लेकिन भगवान का दूसरा रूप कहे जाने वाले डॉक्टर ही ऐसी बड़ी लापरवाही कैसे कर सकते हैं पर्यावरण के लिए नुकसान तो है ही मगर सबसे ज्यादा पशुओं के लिए घातक है ऐसी बड़ी लापरवाही को कैसे रोके माहुद के कुछ ग्रामीणो ने बताया कि यह काम स्थानीय डाक्टर की हो सकती है इस हरकत से ग्रामीणो मे काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है ग्रामीणो ने कहा कि डॉक्टरों को ऐसी लापरवाही बिल्कुल नहीं करना चाहिए ऐसे मेडिकल वेस्ट चीजों को किसी सुरक्षित स्थान पर ले जाकर नष्ट करना चाहिए एक बार उपयोग करने के बाद ऐसी चीजों को खुले में नहीं फेंकना चाहिए क्योंकि इससे बच्चे व बुजुर्ग के आलावा सबसे ज्यादा पशुओं के लिए घातक है और इतनी घातक चीजें पैरों में चुंभ सकती है यह सिरिंज किन किन लोगों पर उपयोग किया गया हैं यह भी पता नहीं जाहिर सी बात है यह लोगों के लिए काफी घातक साबित हो सकते हैं ऐसे मेडिकल वेस्ट चीजों को खुले में फेंकने वाले डॉक्टरों पर प्रशासन सख्त कार्रवाई कर गिरफ्तार करे । इधर गुण्डरदेही एसडीएम हेमलता चंदेल ने कहा कि जांच मे जो भी डाक्टर दोषी पाया जाएगा उनके उपर नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करेगे मैने जनपद सीईओ को नीडिल सीरिज व शीशी को हटाने के लिए बोल दिया है
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू कीरिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.