Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Sunday, May 8, 2022

सहायक शिक्षकों की वेतन विसङ्गति की समस्या, पदोन्नति क्रमोन्नति,मँहगाई भत्ता में भेदभाव का निदान करने में छत्तीसगढ़ सरकार असक्षम,

 जीपीएम / दिनाँक 07 मई              2022

          

सहायक शिक्षकों की वेतन विसङ्गति की समस्या, पदोन्नति क्रमोन्नति,मँहगाई भत्ता में भेदभाव का निदान करने में छत्तीसगढ़ सरकार असक्षम,



CNI NEWS जीपीएम/सहायक शिक्षक फेडरेशन का गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले में स्वागत मिलन समारोह आयोजित

""वादा निभाओ स्मरण आंदोलन का आगाज""



प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने सहायक शिक्षकों को एकजुटता बनाये रखने का आह्वान किया तो जिले के सत्यनारायण जायसवाल ने वेतन विसङ्गति,पदोन्नत्ति क्रमोन्नति व डीए को लेकर राज्य सरकार की नाकामी बताया। 



22 सितम्बर के पूर्व समस्त शिक्षक ब्लॉक अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष का निर्वाचन पूर्ण कर कर्मचारी नेता का चुनाव करें:प्रदेशाध्यक्ष



अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों को 31%,विद्युत विभाग को 34%,अन्य सभी को 22% तथा पेंशनर को 17%मंहगाई भत्ता देकर छत्तीसगढ़ सरकार भेदभाव कर रही है,कर्मचारियों में असंतोष व्याप्त



गौरेला पेण्ड्रा मरवाही/ सहायक शिक्षक फेडरेशन गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले का स्वागत मिलन समारोह पोस्ट मैट्रिक छात्रावास पेण्ड्रा में 07 मई को आयोजित किया गया साथ ही वादा निभाओ स्मरण आंदोलन का प्रान्तीय टीम ने आगाज किया।इस मिलन समारोह कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष सहित प्रान्तीय कार्यकारिणी के प्रमुख पदाधिकारी मुख्य रूप से शामिल हुए।समारोह का आयोजन मनीष मिश्रा के मुख्य आतिथ्य सी.डी भट्ट ,बसन्त कौशिक,शंकर साहू, आलोक त्रिबेदी,राजू टण्डन,जितेंन्द्र शुक्ला विशिष्ट अतिथि एवं पुरुषोत्तम शर्मा की अध्यक्षता में की गई।

मिलन समारोह में जिले के समस्त ब्लॉक पदाधिकारी,जिला पदाधिकारी सहित शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित होकर प्रान्त से आये हुए पदाधिकारियों का फूलमाला,बूंके भेंट कर स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किये तथा जितेंन्द्र शुक्ला,पुरुषोत्तम शर्मा द्वारा प्रांताध्यक्ष का फूलमाला से आत्मीय स्वागत किया गया।

सभागार में प्रान्तीय कार्यकारणी द्वारा स्थानीय समस्या रखे जाने पर जिले की ओर से प्रमुख वक्ता सत्यनारायण जायसवाल ने जिले की समस्या को स्थानीय स्तर पर पूर्ण हो जाने की बात कही गई लेकिन शिक्षकों की समस्याएं तो राज्य स्तर पर व्यापक है जिसकी लड़ाई लड़ी जा रही है।सहायक शिक्षकों की वेतन विसङ्गति की समस्या दूर करने हेतु आज तक संघर्ष जारी है और पदोन्नति क्रमोन्नति सहित मँहगाई भत्ता सहित शिक्षकों की विकराल समस्या है जिसे पूरा करने में छत्तीसगढ़ सरकार अन्य राज्यों की तुलना में फिसड्डी हो चुकी है।यह राज्य सरकार की सबसे बड़ी नाकामी है। मँहगाई भत्ता में भेदभाव की नीति से राज्य के कर्मचारियों में असंतोष व्याप्त है।छत्तीसगढ़ राज्य देश का एकमात्र राज्य है जहाँ अलग अलग दर से मंहगाई भत्ता दिया जा रहा है।अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों को 31%,विद्युत विभाग को 34%,अन्य सभी को 22% तथा पेंशनर को 17%मंहगाई भत्ता देकर छत्तीसगढ़ सरकार भेदभाव कर रही है इससे कर्मचारियों में नाराजगी बढ़ गई है और असंतोष व्यापक रूप से फैला हुआ है जिसके कारण हम समस्त कर्मचारीगण सरकार को कोसते हैं इन ज्वलन्त समस्याओं का निदान करने में छत्तीसगढ़ सरकार पूरी तरह से असक्षम है।

प्रांताध्यक्ष मनीष मिश्रा ने सभा को सम्बोधित करते हुए समस्त शिक्षकों को जिले में अपनी एकजुटता बनाये रखने का आह्वान किया और पुनः तैयार रहने की बात कही गई वहीं जिले में फेडरेशन द्वारा शिक्षकों के स्वागत मिलन समारोह करने पर जिले में संगठनात्मक ढाँचा मजबूत होने की बात कही गई साथ ही सभी को मिलकर आगे बढ़ने हेतु कहा गया प्रमुख पदाधिकारी संगठन को जोड़ने का कार्य करें तभी कर्मचारी नेताओं का वजूद झलकता है।

कार्यक्रम के दौरान मिश्रा ने स्पष्ट कहा है ब्लॉक,जिला प्रान्त के अध्यक्ष का निर्वाचन कार्य पूर्ण किया जाना है।प्रांताध्यक्ष का चुनाव फेडरेशन की सदस्यता एक वर्ष होने पर कोई भी शिक्षक साथी लड़ सकता है। 22 सितम्बर के पूर्व समस्त शिक्षक ब्लॉक अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष का निर्वाचन पूर्ण कर अपने कर्मचारी नेता का चुनाव करें।कार्यक्रम का सफल संचालन अजय चौधरी द्वारा किया गया।

समारोह में मुख्य रूप से संरक्षक जितेंन्द्र शुक्ला, दिनेश राठौर,मोहन मिश्रा,सत्यनारायण जायसवाल,ओमप्रकाश सोनवानी, अजय चौधरी,बलराम तिवारी,सीताराम मिश्रा,विनय राठौर, जितेंन्द्र जायसवाल,भागीरथी कैवर्त,धर्मेन्द्र कैवर्त,अमिताभ चटर्जी, कन्हैया सोनवानी,किरन रघुवंशी, कुसुमलता नागेश ,मीरा पैकरा,संजय सोनी,अवधलाल कश्यप,यज्ञनारायण शर्मा,दुर्गा प्रसाद नागेश,संजय साहू,राजेन्द्र चौधरी,संतोष प्रजापति,दिनेश विश्वकर्मा,लुकेश मराबी,विपिन अग्रहरि,दुर्गा प्रसाद मराबी,पीयूष विश्वकर्मा,राकेश राठौर सहित जिले के सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाएं मुख्य रुप से उपस्थित रहे।


सूरज यादव

CENTRAL NEWS INDIA CHANNEL

ब्यूरो/संवाददाता

जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही छत्तीसगढ़

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad