पायलीखुर्द में अज्ञात कारणों मकान में लगी आग.. जायजा लेने पहुंचे केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह
सीएन आई न्यूज सिवनी म.प्र.से छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
केवलारी मध्यप्रदेश आज दिन मंगलवार दिनांक 24/05/2022 मंडल छपारा के अंर्तगत पायलीखुर्द गत दिवस में सोमवार की शाम को अचानक आग लग गई इस घटना से ग्रामीण बलबीर डेहरिया का मकान जलकर खाक हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्रीय विधायक *राकेश पाल सिंह* मंगलवार की सुबह बलवीर डेहरिया के निवास में पहुंचकर उन्होंने आगजनी की घटना का जायजा लिया है। और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद आश्वासन दिया है। साथ ही विधायक ने तात्कालिक राहत राशि अपनी *जनसंपर्क निधि से पीड़ित परिवार को ₹10000 की सहायता राशि* देकर तात्कालिक मदद की है। और उन्होंने तहसीलदार को कहा है शीघ्र ही इसकी रिपोर्ट बनाकर पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा अधिक से अधिक मोहिया कराया जाए। आपको बता दें कि इस आगजनी की घटना में घर में रखे कपड़े आनाज रुपए और घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया आग को काबू करने के लिए ग्रामीणों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी इस घटना की जानकारी मिलने के बाद विधायक सहित कार्यकर्ताओं ने आगजनी की घटना का जायजा लिया और पीड़ित परिवार से ढांढस बंधाया।केवलारी विधायक *राकेश पाल सिंह* जी के साथ मौके पर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष शाहिद खान जी, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन ठाकुर जी मंडल अध्यक्ष पंकज जोलदेव जी डूब क्षेत्र के अध्यक्ष शुभम ठाकुर जी किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष कोमल चंद्रवंशी जी महामंत्री रूपेश भारद्वाज जी, नायब तहसीलदार एवं थाना प्रभारी एवं ग्रामीण जन मौजूद रहे।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.