Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Monday, May 9, 2022

निशुल्क कैरियर गाइडेंस छात्रों के लिए संजीवनी बूटी के समान - आर. एल.ठाकुर (जिला शिक्षा अधिकारी)


निशुल्क कैरियर गाइडेंस छात्रों के लिए संजीवनी बूटी के समान  -  आर. एल.ठाकुर (जिला शिक्षा अधिकारी)

महेंद्र शर्मा बंटी छ्त्तीसगढ़ रिपोटर- राजनांदगांव कॉन्फलूएस कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन राजनंदगांव एवं करियर एजुकेशन प्रोग्रेसिव सोसाइटी दुर्ग के संयुक्त तत्वाधान में शानदार पहल एक्सटेंशन गतिविधि के अंतर्गत जिला स्तरीय नि:शुल्क कैरियर गाइडेंस सेमिनार आयोजित किया गयाl सेमिनार चार भागों में संपन्न हुआ, जिसमें कैरियर कैसे बनाएं, सबसे बेस्ट कोर्स कौन सा है , 12वी के बाद कौन से कोर्स का चयन कर सकते हैं , मूल उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुए यह सेमिनार  महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल एवं बलदेव प्रसाद स्कूल में आयोजित किया गया l


जिला शिक्षा अधिकारी मुख्य अतिथि एवं अध्यक्षता एन. एस. पट्टा स्टेट हाई स्कूल, कैलाश शर्मा (प्राचार्य,बलदेव प्रसाद मिश्र) डॉ. रचना पांडे (प्राचार्य कॉन्फ्रेंस कॉलेज ) विषय विशेषज्ञ (मास्टर ट्रेनर ) प्रो. विजय मानिकपुरी, सहा. प्रा. नर्सिंग राजकिरण का मार्गदर्शन मिला l


(प्राचार्य)डॉ.रचना पांडे ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि कैरियर व्यक्ति के जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है,कैरियर का चयन करना एक बड़ा निर्णय है, इसलिए यह सेमिनार महाविद्यालय द्वारा आयोजित किया गयाl

 मुख्य अतिथि आर. एल.ठाकुर (जिला शिक्षा अधिकारी)ने कहा कि स्कूली जीवन में जहां हमें विज्ञान, वाणिज्य , नर्सिंग आदि के बीच चयन करना पड़ता है,जो मुख्य रूप से हमारे बाद के कैरियर के रास्ते को प्रभावित करता है ,यह सेमिनार आपको विषय चयन की महत्ता बतलाने आयोजित की गई हैl 

 विषय विशेषज्ञ प्रो.विजय मानिकपुरी ने कहा केरियर चुनना एक चुनौतीपूर्ण कार्य हो सकता है, आपको अंतिम निर्णय अपने कौशल और दिलचस्पी का मूल्यांकन करके करना चाहिएl 

मेडिकल क्षेत्र में जाने हेतु (नीट) राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा एवं विभिन्न प्रवेश परीक्षा के माध्यम से आप कोर्स का चयन कर सकते हैंl जिससे 12वीं के बाद कौन सा क्षेत्र हो पर विस्तार से चर्चा की l

मास्टर ट्रेनर राज किरण सर ने कहा कि आप प्रोफेशनल कोर्स,डिफेंस कोर्स, मेडिकल फील्ड जैसे विषयों पर विशेष चर्चा किए lऔर मेडिकल में कैरियर बनाया जा सकता है जिसमें बीएससी. नर्सिंग फार्मेसी ,फिजियोथेरेपी जैसे विषय जॉब ओरिएंटेड  है आज पूरे क्षेत्रों में   इस कोर्स का महत्व बढ़ रहा है l

 सेमिनार में छात्रों द्वारा अनेक प्रश्न किए गए तथा अपनी जिज्ञासा पूर्ण प्रश्न किए जिसमें उनके सभी प्रश्नों का धनात्मक हल प्रस्तुत किया गया |  इस सेमिनार मे 700 से अधिक छात्र लाभान्वित हुए |

सेमिनार के सफल संचालन हेतु महाविद्यालय के डायरेक्टर आशीष अग्रवाल ,संजय अग्रवाल एवं डॉ. मनीष जैन ने संयुक्त रूप से कहा कि अगर हमें 12वीं के बाद तुरंत ही कुछ अच्छा कैरियर पाना है तो हमें फोकस करना होगा की हमें भविष्य में क्या बनना है| निश्चित ही असमीना आपके कैरियर चुनाव के लिए एक पथ प्रदर्शक के रूप में होगा |

 सेमिनार में महाविद्यालय के शिक्षा विभाग ,स्नातक विभाग एवं नर्सिंग विभाग के समस्त अध्यापकगण की उपस्थिति रही l

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad