मुंगेली जिला से सुखबली खरे की रिपोर्ट 7898330621
लालपुर थाना के अंतर्गत फुलवारी कला से बहू के हत्या के आरोप में चार आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजे गए हैं बता दें 29 वर्षीय मृतक मनीता की शादी 7 8 साल पूर्व फुलवारी कला निवासी हृदय कुमार बांधे पिता दुकालू बांधे के साथ विधिवत विवाह हुई थी
जहां छोटे छोटे दो बच्चे भी हैंवही मृतिका 5 6 माह गर्भवती भी थी जिसका इलाज कराने जिला अस्पताल मुंगेली ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच उपरांत मृत्यु की सूचना पुलिस सहायता केंद्र मुंगेली में दिया गया जहां पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाने से मृत्यु होना बताया गया जहां मृतक के बड़े भाई शेर दास मंगेशकर लालू मंगेशकर एवं मृतिका के माता सुशीलाबाई मंगेशकर ने पुलिस को अपने कथन में मृत्यु के 15 दिन पहले मृतिका मनीता अपने मायके परदेसी कापा आई हुई थी
जहां पर अपने पति हृदय बांधे ससुर दुकालू बांधे गोमती बांधे एवं ईश्वर बांधे के द्वारा प्रताड़ित करने एंव मारपीट करने की बात कही थी और अपने ससुराल फुलवारी चली गई
उसके बाद मृतिका की तबीयत खराब होने की सूचना ह्रदय बांधी ने फोन पर दी गई और जिला अस्पताल ले जाने के बात ससुराल पक्षों के द्वारा बताया गया था जबकि उनकी हत्या कर दी गई।
यह पूरा मामला 24/4/2022 का है जहां मुंगेली पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह तत्काल संज्ञान में लेते हुए उप पुलिस अधीक्षक माधुरी धीरही के मार्ग दर्शन मे लालपुर पुलिस त्वरित कारवाही करते हुए,अपराध धारा 302 /34 पंजीबद्ध 6/5/2022 को फुलवारी कला से चारों आरोपी पहला हृदय बांधे ।दूसरा, दुकालू बांधे।तीसरा, गोमती बांधे।चौथा, ईश्वर बांधे आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई जहां पुख्ता सबूत पाए जाने के बाद चारों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजे जाने की बात उप पुलिस अधीक्षक माधुरी धीरही ने कही
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.